सीहोरएक घंटा पहले
कॉपी लिंक
अखिल भारतीय धाकड़ युवा संघ सीहोर के तत्वाधान में बुधवार को हर साल की तरह इस साल भी धाकड़ समाज द्वारा अपने आराध्य भगवान धरणीधर बलराम की जयंती परंपरा और उत्साह के साथ मनाई गई। धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम आयोजन के साथ शहर में भगवान धरणीधर बलराम को पालकी में बैठाकर शोभायात्रा निकाली गई। इस मौके पर युवाओं ने हलधर को भी वाहन रैली में निकाला।
बुधवार को शहर के भोपाल नाके पर अखिल भारतीय धाकड़ युवा संघ सीहोर के तत्वाधान भव्य वाहन रैली की शुरूआत की गई। इस मौके पर वाहन रैली में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य डीपी धाकड़, भोपाल के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनमोहन नागर, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र नागर और जिलाध्यक्ष गब्बर पटेल सहित बड़ी संख्या में शामिल थे।
दोपहर 12बजे वाहनों के साथ धाकड़ समाज के युवाओं के साथ बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने आस्था और उत्साह के साथ जयकारें के साथ धरणीधर के जन्मोत्सव मनाया। वाहन रैली का शहर के अनेक चौराहे-तिराहे पर भव्य स्वागत भी किया गया। वाहन रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए शहर के इंदौर नाके स्थित पटेल निवास पर पहुंची जहां पर सभी समाजजनों ने सामूहिक रूप से भगवान की आरती कर महा प्रसादी का वितरण किया।
समाज की एकता और संगठित तथा समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का मंत्र भी दिया
पूजा कार्यक्रम में वरिष्ठजनों सहित युवाओं ने भी उत्साह से हिस्सा लिया। इस अवसर पर समाज के गणमान्य लोगों ने अपने संबोधन में समाज की एकता और संगठित तथा समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का मंत्र भी दिया। भविष्य में धरणीधर जयंती को कैसे मनाएं के बारे में भी विचार व्यक्त किए गए। समापन अवसर पर प्रसादी वितरण हुआ। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि धाकड़ ने कहा कि हमारा समाज पूरी तरह एकजुट है, पिछले दो सालों से कोरोना महामारी के कारण कोई बड़ा आयोजन नहीं हो पाया था, लेकिन अब शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बैठकों का आयोजन कर उन्होंने समाज को फिर से संगठित करने पर जोर दिया।
खबरें और भी हैं…