नर्मदापुरम में बिजली अलर्ट: : आज 2 घंटे बंद आधे शहर की बिजली रहेगी गुल, जानिए…प्रभावित क्षेत्र

नर्मदापुरमएक घंटा पहले

कॉपी लिंकप्रतीकात्मक तस्वीर। - Dainik Bhaskar

प्रतीकात्मक तस्वीर।

नर्मदापुरम शहर में 18 अगस्त गुरुवार को दो घंटे बिजली गुल रहेगी। आधे शहर में बिजली गुल से प्रभावित होंगे। 33 केवी आनंद नगर एवं मिल्क उयरी फीडर पर खराब 33 के.व्ही. पिन इन्सुलेटर बदलने के कारण सुबह 9 बजे से 11.00 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। बिजली सप्लाई बंद रहने का समय घटाया / बढाया जा सकता है।

ये क्षेत्र रहेंगे प्रभावित

नर्मदा अस्पताल, जिला अस्पताल, ग्वालटोली, संजय नगर, बंगाली कॉलोनी, आदमगढ़, आनंद नगर, प्रोफेसर कॉलोनी, बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, सतरास्ता, गुप्ता ग्राउण्ड, कोठी बाजार, कलेक्ट्रेट परिसर, जिला न्यायालय परिसर, पोस्ट आफिस, सेठानी घाट, सराफा बाजार, इतवारा बाजार, मोरछली चौक, एकता चौक, टेलीफोन एक्सचेंज, सर्किट हाउस, पुलिस लाईन, कमिश्नर कॉलोनी, बाबई रोड, अंकिता नगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, मालाखेड़ी, चक्कर रोड, रेशम केन्द्र रोड, कुलामड़ी रोड, महिला जैल, तवा कॉलोनी शांति नगर, ईशान परिसर, नारायण नगर मीनाक्षी चौक, नर्मदा टाउनशिप, आई.टी.आई केम्पस, देहात थाना, कोतवाली एवं आस-पास के क्षेत्र प्रभावित होंगे।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!