आलीराजपुरएक घंटा पहले
कॉपी लिंक
आदिवासी बहुल आलीराजपुर जिले की छोटी गेंद्रा पंचायत सचिव को निलंबित किया है।
दरअसल,15 अगस्त को ग्राम पंचायत में कार्यक्रम रखा था। जिसमें सरपंच बनी रेलबाई को ध्वजारोहण करना था लेकिन ऐसा न होते हुए रेलबाई के पति सुरतान ने ध्वजारोहण कर दिया था।
मामला जिला प्रशासन के पास आया जिसके बाद जिला पंचायत आलीराजपुर की सीईओ संस्कृति जैन ने तत्काल ग्राम पंचायत के सचिव वर्चनसिंह अवास्या को निलंबित कर दिया
।महिला सशक्तिकरण की दुहाई तो बहुत दी जाती है। लेकिन सच्चाई यह है कि अधिकांश महिला पंच-सरपंच नाम की होती है। काम उनके पति संभालते हैं।
खबरें और भी हैं…