Hindi NewsLocalMpPannaThe Shepherd Had Gone To Graze The Animal In The Forest Of Jhalai, The Attack Caused Injuries In Many Places In The Body
पन्ना16 मिनट पहले
झलाई के जंगल में अपनी भैसों को चरा रहे चरवाहे पर भालू ने जानलेवा हमला कर दिया। चरवाहे की जान उसकी भैसों ने ही बचाई। भैसों ने भालू को खदेड़कर भगा दिया। भालू के हमले में चरवाहे के शरीर मे कई जगह गंभीर घाव आए हैं।
जानकारी के अनुसार भालू के हमले में घायल हुए चरवाहे रणधीर सिंह यादव (60) निवासी झलाई के पेट, हाथ, सहित कई हिस्सों में घाव हैं। भतीजे राजेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि वह और उनका पूरा परिवार भैंस पालन पर निर्भर है। भैंसों को चराने के लिए रोज की तरह झलाई बीट के जमुनिहा हार में उनके चाचा गए थे। मंगलवार की शाम जब भालू ने अचानक हमला कर दिया। तभी पास में करीब 20 नग भैंसें चर रही थीं, जिन्होंने भालू को दौड़ कर भगा दिया। जिसके बाद आसपास के अन्य चारवाहों ने घायल चरवाहे को जिला अस्पताल पन्ना में भर्ती करवाया, जहां इलाज जारी है।
खबरें और भी हैं…