हरदा20 मिनट पहले
कॉपी लिंक
राष्ट्रीय यादव सेना के नेतृत्व में बुधवार को यादव समाज के युवाओं ने करताना से टिमरनी तक यदुवंशी स्वाभिमान वाहन रैली निकाली। इसमें समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर निकाली वाहन रैली का क्षेत्र में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
रैली करताना से शुरू हुई जो नोसर, पोखरनी होते हुए टिमरनी पहुंची। टिमरनी में बस स्टैंड, स्टेशन बस्ती रोड, सूर्या टॉवर, इतवार बाजार, गांधी चौक होते हुए कृषि उपज मंडी पहुंची। बस स्टैंड चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली का स्वागत किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष ओम पटेल, अभिजीत शाह, जप उपाध्यक्ष अनिल वर्मा, राहुल जायसवाल, सुभाष जायसवाल आदि मौजूद रहे।
बस स्टैंड के पास भाजपा द्वार पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। विधायक प्रतिनिधि सुनील दुबे सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे। गांधी चौक के पास यदुवंशी समाज के महिलाओं ने भगवान की पूजन-अर्चना की। टिमरनी की कृषि उपज मंडी में यात्रा के समापन पर अतिथियों ने सामाजिक एकता का आह्वान किया।
खबरें और भी हैं…