स्कूटी सवारों ने रास्ता रोक कर युवक को पीटा: दो दिन पहले जिसने दर्ज कराई थी कार में तोड़फोड़ की रिपोर्ट उसी ने दिया वारदात को अंजाम

Hindi NewsLocalMpSatnaThe One Who Had Lodged The Car Vandalism Report Two Days Ago, He Carried Out The Incident.

सतना18 मिनट पहले

कॉपी लिंक

दो दिन पहले जिस शख्स ने अपनी स्कार्पियो में तोड़फोड़ की रिपोर्ट थाना पहुंच कर दर्ज कराई थी अब उसके खिलाफ भी एक युवक के साथ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज हुआ है। इतना ही नहीं उसने युवक का मोबाइल फोन भी छीन लिया जिसे बाद में चकनाचूर कर लौटा दिया।

जानकारी के मुताबिक शहर के मारुति नगर निवासी उत्कर्ष तिवारी उर्फ जय पिता ब्रजकिशोर तिवारी 18 वर्ष में साथ मंगलवार की रात लगभग 7 बजे स्कूटी सवार तीन युवकों ने रास्ता रोक कर मारपीट की। मारपीट करने वालों की पहचान साहिल सिंह परिहार निवासी पतेरी,आदर्श परिहार तथा मृगेंद्र सिंह बघेल के रूप में की गई है।

जिस वक्त वारदात हुई उत्कर्ष अपने घर से हरछठ पूजन का सामान लेने जा रहा था। तभी रेलवे लाइन के पास स्कूटी पर सवार हो कर आये साहिल,आदर्श और मृगेंद्र ने उसका रास्ता रोक लिया और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। आरोपी डंडे लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बीच सड़क उत्कर्ष की डंडों से पिटाई शुरू कर दी। शोर सुनकर पास में रही उत्कर्ष की बड़ी मम्मी क्षिप्रा तिवारी समेत पारुल तिवारी तथा अलकू सिंह वहां पहुंच गए और बीच बचाव कर उन्होंने उत्कर्ष को हमलावर युवकों के चंगुल से छुड़ाया।

उत्कर्ष ने सिटी कोतवाली पहुंच कर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने साहिल सिंह परिहार,आदर्श परिहार तथा मृगेंद्र सिंह बघेल के खिलाफ आईपीसी की धारा 341,294,323,506 तथा 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

मारपीट का शिकार हुए उत्कर्ष के पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने उत्कर्ष का मोबाइल और रुपए भी छीन लिए थे। मोबाइल तो शिकायत दर्ज कराने थाना पहुंचने के बाद तोड़फोड़ कर किसी और के जरिए भेज कर लौटा दिया गया लेकिन रुपयों का पता नहीं चला।

परिजनों का कहना है कि जब थाना में पुलिस को मोबाइल और रुपए भी आरोपियों द्वारा छीन लिए जाने की बात बताई गई तो वहां मौजूद एक पुलिस कर्मी ने साहिल को सर्टिफिकेट देने की कोशिश करते हुए यह भी कहा कि, वो ऐसा नहीं कर सकता। इसी के कुछ देर बाद चकनाचूर हालत में मोबाइल वापस आ गया।

आरोपी ने दो दिन पहले लिखाई थी कार में तोड़फोड़ की रिपोर्ट-

साहिल सिंह परिहार नाम के जिस युवक के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की रात उत्कर्ष तिवारी के साथ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है, दो दिन पहले वह भी फरियादी था। उसने अपनी स्कार्पियो में तोड़फोड़ की रिपोर्ट थाना पहुंच कर दर्ज कराई थी।

उस दिन उसने पुलिस को बताया था कि रामा कृष्णा कालेज के आगे साईं स्वयंवर मैरिज गार्डन के पास डेढ़ दर्जन लोगों ने उस पर हमले की कोशिश में उसकी कार को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया है। उसने पुलिस को बताया था कि वह भोपाल में बी कॉम की पढ़ाई कर रहा है। चार माह बाद भोपाल से आने पर वह अपने दोस्त अनुपम से मिलने गया था तभी कुछ लोगों ने हमला कर दिया।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!