ASI का अमानवीय व्यवहार: थाने में आए आरोपी को पीटा, SP ने जांच कर कार्रवाई की बात कही


Hindi NewsLocalMpShivpuriThe Accused Who Came To The Police Station Was Beaten Up, The SP Told About The Investigation And Action

शिवपुरी4 घंटे पहले

शिवपुरी में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने लाने के लिए एक वीडियो सोशल मीडिया पर बीते रात वायरल कर दिया गया। वायरल वीडियो में फिलहाल सिर्फ इस बात की पुष्टि हो सकी है कि यह वीडियो शिवपुरी जिले के बामोरकला थाने का है। जहां एक सिविल ड्रेस में एक पुलिस कर्मी थाने में आरोपी के साथ मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा है उक्त वीडियो जो पुलिस कर्मी बर्बरता करता दिखाई से रह है उसकी पहचान बामोरकला थाने में पदस्थ एएसआई दिनेश पाण्डे के रूप में हुई है हालाकि इसकी भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। वीडियो के आधार पर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच किए जाने के निर्देश दिए हैं, एसपी राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि जो सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है उसकी जांच कराई जा रही है और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

अपनों ने ही गिरा दी नशेमन पर बिजलियां

सूत्रों की माने तो शिवपुरी में पदस्थ रहे एक पुलिसकर्मी के द्वारा जब जिला मुख्यालय के कोतवाली थाने में पदस्थ रहते हुए हठधर्मिता की सभी सीमाएं पार कर दी गईं थी, उसके बाद आला अधिकारियों के सामने तमाम शिकायतें आने पर उक्त वर्दीधारी को पूर्व पुलिस कप्तान ने जिला मुख्यालय से विदाई देते हुए बामोरकला थाने पर पदस्थ कर दिया था, बताया जाता है कि उक्त पुलिसकर्मी का एएसआई से कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसकी खुन्नस निकालने के लिए उक्त वर्दीधारी द्वारा इस सीसीटीवी वीडियो को वायरल किया गया है, हालांकि पुलिस अधीक्षक इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की बात कर रहे हैं।

पुलिस वाले ने ही कर दिया वीडियो वायरल

सूत्रों की माने तो परिवार विवाद के चलते एक मामला थाने में आया था जिस पर एक आरोपी को थाने पर पदस्थ सिविल ड्रेस में एएसआई दिनेश पाण्डेय ने लात घूँसों सहित बेल्ट से कुटाई कर दी थी परन्तु पुलिसकर्मी यह भूल गए कि जो यह आरोपी के साथ कर रहा है वह वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रहा है। वहीं वीडियो अब सोशल मीडिया पर एकाएक वायरल हुआ हालांकि यह वीडियो कब का है इस बात की पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने पूरे मामले में जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!