Hindi NewsLocalMpRewaMobiles Looted After Beating Two Youths Who Went To Devlaha Falls In Rewa District, Molested The Girl
रीवा41 मिनट पहले
कॉपी लिंक
रीवा जिले के नईगढ़ी थाना अंतर्गत देवलहा प्रपात घूमने गए दो युवकों के साथ लूट और युवती से छेड़खानी का मामला सामने आया है। अज्ञात बदमाशों ने तीनों लोगों के साथ पहले मारपीट करते हुए मोबाइल और नकदी लूट ली। जब युवती ने विरोध किया तो आधा दर्जन आरोपियों ने छेड़खानी शुरू कर दी।
वारदात के बाद युवक और युवती जान बचाकर भागे। दूसरे दिन परिजनों को पूरा घटनाक्रम बताया। इसके बाद नईगढ़ी थाने पहुंचकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत की। फिलहाल नईगढ़ी पुलिस ने आईपीसी की धारा 354, 394 का अपराध कायम कर लिया है। वहीं आसपास के संदेहियों को चिहिन्त करते हुए बदमाशों को खोज रही है।
ये है मामलानईगढ़ी थाना प्रभारी मिथिलेश यादव ने बताया कि बीते दिन लौर थाना क्षेत्र के नरेन्द्र पटेल और राहुल पटेल एक युवती को लेकर अष्टभुजी माता मंदिर दर्शन करने गए। वहां पूजा अर्चना करने के बाद देवलहा प्रपात जाने का निर्णय लिया। इसके बाद बाइक से तीनों सवार होकर प्रपात पहुंचे। वहां आसपास अच्छे अच्छे प्राकृतिक द्रश्य को मोबाइल में कैद कर रहे थे।
आधा दर्जन बदमाश पहुंचेदोनों युवक और युवती प्रपात में फोटो और वीडियो खींच रहे थे। इसी समय अचानक से आधा दर्जन अज्ञात लोग पहुंचे। जिन्होंने आते ही दोनों युवकों से मारपीट शुरू कर दी। साथ ही कुछ लोग युवती से छेड़खानी करने लगे। इस घटना से युवक और युवती डर गए तो मोबाइल और रूपए लूट कर फरार हो गए।
खबरें और भी हैं…