उज्जैन24 मिनट पहले
उज्जैन के सेवा धाम आश्रम में मंगल महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा-मित्र सम्मेलन का आयोजन में भाग लेने उज्जैन पहुंचे केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान। इस मोके पर राज्यपाल ने खान ने सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए अपने पर केरल सरकार को गिराने की साजिश के आरोप को नकारते हुए , केरल सरकार पर धांधली के आरोप लगाए है।
सेवाधाम आश्रम के सम्मेलन में गुरुवार को मुख्य अतिथि के रूप में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान दोपहर 12 बजे आश्रम पहुंचे। इस अवसर पर आश्रम के दिव्यांग बच्चों, युवाओं एवं बुजर्गों से आत्मीय मुलाकत कर आश्रम की सेवा गतिविधियों का अवलोकन कर राज्यपाल बेहद खुश नजर आए। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा की महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए अगली बार जाऊँगा। राज्यपाल से जब केरल सरकार गिराने के आरोप के बारे में सवाल किया तो उन्होंने बताया की। यूनिवर्सिटी सत्ता धारी लोगो के परिवार के लोगो को जॉब प्रोवाइड करने के लिए नहीं है । जो काबिल है उसे मिलेगी नौकरी अभी हमने जांच के आदेश दिए है जो जांच में आएगा उस कार्यवाही की जायेगी।
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बोले
राज्यपाल से जब पूछा की आप पर केरल सरकार गिराने के आरोप लग रहे है। उन्होंने कहा बहुत सारे आरोप लगते रहते है अगर यूनिवर्सिटी में एक आदमी जो सत्ता में बैठा हुआ है उसकी शिकायत आती है जिसको 641 और 654 मिले उनको नजर अंदाज करके 134 नंबर वाले को नौकरी दी जा रही है। शिकायत आयी है उसकी जांच कर रहे है। जाहिर है की यूनिवर्सिटी इस काम के लिए नहीं है की सत्ता धारी लोगो के परिवार के लोगो को जॉब प्रोवाइड करे। और अगर शिकायत तथ्यहीन पाई गई तो ठीक है। अगर शिकायत सुनने को उन्हें लगता है की सरकार गिराने की साजिश है तो कुछ नहीं किया जा सकता।
खबरें और भी हैं…