जन्माष्टमी पर बाजार में बूम: 200 से ज्यादा कार की होगी डिलीवरी, इलेक्ट्रॉनिक और रियल एस्टेट सेक्टर भी चमकेगा, एलईडी पालने में झूलेंगे गोपालजी

Hindi NewsLocalMpGwaliorMore Than 200 Cars Will Be Delivered, The Electronic And Real Estate Sector Will Also Shine, Gopalji Will Swing In The LED Cradle

ग्वालियर22 मिनट पहले

कॉपी लिंकश्रीकृष्ण जी के लिए पोशाक एवं अन्य सामान खरीदतीं महिलाएं। इनसेट: लड्‌डू गोपाल - Dainik Bhaskar

श्रीकृष्ण जी के लिए पोशाक एवं अन्य सामान खरीदतीं महिलाएं। इनसेट: लड्‌डू गोपाल

19 को मनाया जाएगा कान्हा का जन्मोत्सव, मंदिर और बाजार सजे

भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव 19 अगस्त को भक्तिभाव के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए बाजार सज गए हैं। लड्डू गोपाल की पोशाकें, झूले, बांसुरी, मोरपंख, ज्वेलरी और उनकी डिजाइनर सजावट का सामान बाजार में आ गया है। इस बार खासतौर पर अहमदाबाद, कलकत्ता, राजकोट और वृंदावन से खास डिजाइन की पोशाकें और झूले आए हैं।

इनमें एलईडी झूले, वृंदावन की भगवान की पगड़ियां खास हैं। महाराज बाड़े के व्यापारी विष्णु राठौर ने बताया कि लड्डू गोपाल की पोशाकों और श्रंगार सामग्री में काफी वैरायटी आई है। इनकी कीमत 10 रु. से 3 हजार रुपए तक है।

पोशाक विक्रेता महादेवी ने बताया कि इस बार मोरपंख, जरदोजी, स्टोन वर्क, सलमा-सितारा से जड़ी पोशाकें ज्यादा मंगवाई गई हैं। इनमें जरदोजी और मोरपंख की पोशाकों की अधिक डिमांड है। बाजारों में विभिन्न साइज के लड्डू गोपाल बिक रहे हैं। इनके साथ लकड़ी, स्टील, कोटेड चांदी के पालने आए हैं।

रियल एस्टेट सेक्टर, ऑटोमोेबाइल, सराफा और इलेक्ट्रोनिक सेक्टर में भी जन्माष्टमी पर विशेष तौर पर ग्राहकी रहेगी। आॅटाेमोबाइल कारोबारियों के अनुसार जन्माष्टमी पर 200 कार की डिलीवरी ली जाएगी। फ्लैट, डुप्लेक्स की बुकिंग भी होगी।

कारोबारी बोले- कारों की डिलीवरी और बुकिंग में आएगी तेजी

रॉयल ग्रुप के डायरेक्टर हरिकांत समाधिया का कहना है कि जन्माष्टमी पर महिंद्रा, हुंडई व किया की करीब 50 कारों की डिलीवरी संभावित है। लोग गणेश चतुर्थी, नवरात्र व दशहरे पर डिलीवरी लेने के लिए इंक्वायरी कर रहे हैं।

प्रेम मोटर्स के सीईओ रजनीश धामीजा ने कहा, जन्माष्टमी पर 60 से अधिक कारों की डिलीवरी होने की उम्मीद है। सीएनजी व पेट्रोल के दाम बराबर होने को हैं, ऐसे में सीएनजी कारों की मांग अपेक्षाकृत घटी है।

समर्थ सोम्या ग्रुप के चेयर मैन मुकेश अग्रवाल का कहना है कि जिन लोगों की कार आ गई हैं, वे ज्यादातर जन्माष्टमी पर ही बुकिंग लेना चाह रहे हैं। टाटा की 24, फौक्स वैगन की 5 व रेनॉल्ट की 9 कारों की डिलीवरी होना तय है।

नए घर की बुकिंग होंगी

जन्माष्टमी पर नए घर की बुकिंग कराने के लिए लोग बिल्डर्स से लगातार संपर्क कर रहे हैं। वुड्स रेजीडेंसी के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल शर्मा का कहना है कि लोग जन्माष्टमी पर बुकिंग कराने के लिए समय ले रहे हैं, ताकि वे गणेश चतुर्थी व नवरात्र में पजेशन ले सकें। वुड्स रेजीडेंसी में ही करीब 12 लोग नए घर का पजेशन लेंगे।

चांदी के मुकुट और सिंहासन की मांग

स्वर्ण सरोवर के संचालक वरदान मित्तल ने बताया कि जन्माष्टमी के लिए चांदी की कृष्ण मूर्ति, बांसुरी, मुकुट, सिंहासन की बिक्री शुरू हो गई है। 200 से 5 हजार रुपए तक कीमत के विभिन्न आयटम आते हैं। सोने के पेंडल व मूर्ति भी लोग बनवा रहे हैं।

छत्र योग में मनेगी जन्माष्टमी, 20 को नंदोत्सव पर रहेंगे तीन योग

भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद कृष्ण पक्ष अष्टमी बुधवार को रोहिणी नक्षत्र में रात 12 बजे हुआ था। उस समय चंद्र देव का भ्रमण वृष राशि में हो रहा था। इस वर्ष भाद्र पद कृष्ण पक्ष अष्टमी का प्रारंभ 18 अगस्त गुरुवार को रात्रि 9:21 बजे हो जाएगा। यह तिथि दूसरे दिन शुक्रवार रात 10:59 बजे तक रहेगी। इन दोनों दिनों में कृष्ण जन्म के समय राेहिणी नक्षत्र का योग नहीं बनेगा।

ज्याेतिषाचार्य पं. विजयभूषण वेदार्थी के अनुसार इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी छत्र योग में 19 अगस्त शुक्रवार के दिन मनाई जाएगी। 20 अगस्त शनिवार को श्री गोगा नवमीं एवं नंदोत्सव सर्वार्थ सिद्धि योग,अमृत योग एवं श्री वत्स योग में मनाया जाएगा। ज्योतिष धर्म ग्रंथों के अनुसार सप्तमी युक्ता अष्टमी को प्राथमिकता न देते हुए नवमीं युक्त अष्टमी को प्राथमिकता दी गई है।

ऐसा योग 19 अगस्त शुक्रवार को होने के कारण श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शुक्रवार को मनाना शास्त्र सम्मत होगा। इसी दिन रात्रि 1:52 बजे के बाद रोहिणी नक्षत्र का भी प्रारंभ हो जाएगा एवं भगवान के जन्म के समय भी चंद्र देव का भ्रमण अपनी उच्च राशि वृषभ राशि में रहेगा।

यहां होंगे प्रमुख कार्यक्रम

सनातन धर्म मंदिर, फूलबाग स्थित गोपाल मंदिर, थाटीपुर के द्वारिकाधीश मंदिर सहित सभी प्रमुख मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। सनातन धर्म मंदिर में भगवान चक्रधर और गोपाल मंदिर में राधा-कृष्ण का स्टेट काल के जेवरात से विशेष शृंगार किया जाएगा। इस्कॉन मंदिर ग्वालियर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 19 को मनाई जाएगी।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!