रायसेन36 मिनट पहले
रायसेन में गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित माता मंदिर चौराहा के पास श्री हिन्दुं उत्सव समिति के तत्ववधान में भुजारिया मिलन समारोह एवं लंहगी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिला शहर सहित आसपास के आधा दर्जन गांव की लंहगी मंडलियो ने भाग लिया एवं लंहगी का प्रदर्शन करते हुए दर्शको का मनमोह लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमो में नरापुरा, सालेरा, सुण्डन, अमरावद आदि टीमो ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठं भाजपा नेता मुदित शेजवार, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जमना सेन, हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष पतिराम प्रजापति, समाजसेवी महेश श्रीवास्तवव, पूर्व नपाध्याक्ष राजकुमार यादव, सहित अनेक वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। लंहगी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली लंहगी मंडलियो के अध्यक्षो का श्री हिंदू उत्सव समिति की ओर से स्वागत करते हुए सम्मान किया गया एवं शील्ड प्रदान की गई।
खबरें और भी हैं…