Hindi NewsLocalMpSagarWhen The Report Of Rape Was Filed, The Young Man Was Going To Abuse, The Police Suppressed
सागर21 मिनट पहले
कॉपी लिंक
शादीशुदा महिला का कर रहा था शोषण, माेतीनगर पुलिस की सजगता से पगारा हत्याकांड जैसी वारदात हाेने से बची।
शहर की माेतीनगर पुलिस की सजगता से एक महिला की हत्या हाेने से बच गई। आराेपी के खिलाफ दुष्कर्म की रिपाेर्ट दर्ज कराने पर वह लाेडेड कट्टा लेकर महिला काे मारने जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे दबाेच लिया। उससे कट्टा व एक कारतूस मिला है। पुलिस यदि समय पर आराेपी काे नहीं पकड़ती ताे एक साल पहले पगारा में हुए गाेलीकांड जैसी वारदात हाे सकती थी।
माेतीनगर थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि संताेषपुरा सुभाषनगर निवासी 29 वर्षीय नंदकिशाेर पिता दरयाव अहिरवार काे देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है। वह बुधवार काे महिला की हत्या के लिए निकला था। इस शादीशुदा महिला से उसके अवैध संबंध थे। वह डरा-धमकाकर उसका शाेषण कर रहा था। जिस पर महिला ने थाने आकर रिपाेर्ट दर्ज कराई थी।
रिपाेर्ट पर आराेपी नंदकिशाेर के खिलाफ धारा 376 व 506 के तहत केस दर्ज किया था। रिपाेर्ट दर्ज हाेने के बाद नंदकिशाेर ने महिला की हत्या करने की साजिश रची थी। मुखबिर की सूचना पर उसे लाेडेड कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। उसने देशी कट्टा व कारतूस कहां से खरीदा था इस संबंध में पूछताछ चल रही है।
खबरें और भी हैं…