25 दिन बाद आज विदेश से आएंगे विजयवर्गीय: 3.30 बजे आने वाले थे, फ्लाइट एक घंटे लेट, एयरपोर्ट पर इकट्ठा हुए समर्थक

Hindi NewsLocalMpIndoreWas Supposed To Arrive At 3.30 Pm, Will Arrive An Hour Late, Supporters Gathered At The Airport

इंदौर24 मिनट पहले

भाजपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आज कुछ ही देर में अमेरिका से लौटेंगे। यहां लौटने के बाद सबसे पहले मीडिया से चर्चा करेंगे। वे बीते 25 दिनों से अमेरिका में थे। विजयवर्गीय की फ्लाइट 3.30 बजे आने वाली थी। लेकिन वे अब करीब 4.30 बजे के बाद लौटेंगे। विजयवर्गीय के समर्थक बड़ी संख्या में एयरपोर्ट पर इकट्ठा हो गए हैं। विजयवर्गीय के जाने के बाद उनसे बंगाल का प्रभार लिया जा चुका है। अमेरिका में ही विजयवर्गीय ने भारतीय अप्रवासियों के साथ स्वतंत्रता दिवस भी मनाया था।

एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में विजयवर्गीय समर्थक इकट‌्ठा हो गए हैं।

एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में विजयवर्गीय समर्थक इकट‌्ठा हो गए हैं।

एयरपोर्ट पर फ्लाइट लेट होने के कारण गहमागहमी का माहौल बना हुआ है।

एयरपोर्ट पर फ्लाइट लेट होने के कारण गहमागहमी का माहौल बना हुआ है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!