Hindi NewsLocalMpSheopurNewly Elected NAPA President And Councilors Reached People’s Homes, Going To Ward 2 3, People’s Problems Were Known
श्योपुर35 मिनट पहले
कॉपी लिंक
श्योपुर की नगर पालिका परिषद में कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों ने गुरुवार को वार्ड क्रमांक 1 किला बस्ती से ‘आपका सेवक, आपके द्वार’ अभियान शुरू किया। जो शुक्रवार को भी जारी रहा। अभियान के तहत नपाध्यक्ष प्रतिनिधि और विभिन्न पार्षद दल ने वार्ड 2 और 3 में पहुंचकर वार्ड वासियों से उनकी समस्या जानी। उनमें से अधिकतर समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया।
शहर के वार्ड 2 हरिजन बस्ती में पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुजीत गर्ग और पार्षद दल को स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि महावीर वाल्मीकि ने बताया कि वार्ड में साफ सफाई नहीं हो पा रही है। ठेकेदार ने जो नाला बनाया था, वह भी मंगल भवन के आगे से अधूरा छोड़ दिया है। जिससे सारे शहर का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर मंदिर के पास फैल जाता है।
अधिकतर खंभों पर लाइट नहीं है, जिससे रात को अंधेरा हो जाता है। नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि सुजीत गर्ग ने मौके पर मौजूद इंजीनियर को बुलाकर नाले की जानकारी ली और अधूरे नाले को तत्काल पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस काम में ठेकेदार की गलती है तो उसे नोटिस जारी करें अगर नए एस्टीमेट बनाने की जरूरत पड़े तो वह भी बनाए।
उन्होंने एचओ सत्यभान जाटव को निर्देशित किया कि वार्ड में गंदगी नहीं रहना चाहिए। इसके बाद दल ने वार्ड 3 का भ्रमण किया। जहां साफ-सफाई और मुस्लिम बस्ती टीले पर पीने के पानी की समस्या वार्ड वासियों ने बताया कि यहां पर खारा पानी आता है। जिससे हमें पीने का पानी दूर से लाना पड़ता है।
इस पर नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि ने सीएमओ को तत्काल उक्त बोर को शुरू करा कर टीले बस्ती में मीठे पानी की सप्लाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान पार्षद विष्णु पाराशर, भूपेंद्र गर्ग (धर्मु) पार्षद प्रतिनिधि ओपी सिकरवार, पार्षद खालिद फारुकी, टोनु गौतम, वार्ड वासी मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं…