भोपाल6 मिनट पहले
कॉपी लिंक
क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) भोपाल ने भारत सीरीज का पहला रजिस्ट्रेशन नंबर अलॉट किया है। ये नंबर केंद्र सरकार के अधिकारी को आवंटित हुआ है। उन्होंने ये नंबर लेने के लिए डीलर्स पॉइंट पर दो साल का करीब 9 हजार रुपए का टैक्स भी भरा है। इस सीरीज का नंबर होने से यह अफसर अपनी गाड़ी को देशभर में कहीं भी चला सकेंगे।
एनआईसी हेड राजीव अग्रवाल का कहना है कि इसके अलावा 41 वाहनों पर भारत सीरीज का रजिस्ट्रेशन नंबर अलॉट करने की प्रक्रिया प्रदेश के अन्य आरटीओ में भी चल रही है। केंद्र सरकार के एक विभाग में साइंटिस्ट-2 की पोस्ट पर कार्यरत मधुकर सिंह ने शहर के एक कार शो-रूम से फोर व्हीलर खरीदी और डीलर्स पॉइंट पर ही रजिस्ट्रेशन करवाया।
खरीददार के कहने पर शो-रूम संचालक ने भारत सीरीज के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की और उन्हें 22 बीएच 9015 सी, नंबर अलॉट कर दिया। इसका फायदा यह होगा कि वे किसी भी राज्य में अपना वाहन रख सकेंगे और उन्हें अलग से वहां का टैक्स नहीं भरना पड़ेगा।
खबरें और भी हैं…