कान्हाओं ने फोड़ी मटकी: इंदौर में गोराकुंड पर लगने लगा जमावड़ा, कृष्ण मंदिरों में मंगलगान शुरू, भीड़ उमड़ी

इंदौर32 मिनट पहले

इंदौर में कई मंदिरों और घरों में शुक्रवार को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनेगा। रात 12 बजे मंदिरों में जहां भगवान का महाआरती होगी। वहीं घरों में भी भगवान का श्रृंगार कर परिवार के साथ भगवान का पूजन-अर्चन कर आरती की जाएगी। इधर, दूसरी तरफ कृष्ण जन्माष्टमी को पर्व पर इंदौर के गोराकुंड चौराहे के समीप संस्था सृजन द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें इंदौर व आसपास की कई टीमों ने हिस्सा लिया।

रात 8.30 बजे से यहां लोगों की भीड़ जुटना शुरु हो गई। टीमें भी अपनी तैयारी में लगी रही। संस्था सदस्यों द्वारा मटकी फोड़ की तैयारी की गई। संस्था द्वारा इस आयोजन का यह 17वां साल है। खास बात यह है कि यहां 21 फीट और 30 फीट की हाइट पर दो मटकियां लगाई। 30 फीट की हाइट पर लगी मटकी फोड़ने पर 51 हजार रुपए का इनाम यहां रखा गया है।

इंदौर में मटकी फोड़ प्रतियोगिता शुरू हुई। अभी नीचले पायदान की मटकी फोड़ी गई।

इंदौर में मटकी फोड़ प्रतियोगिता शुरू हुई। अभी नीचले पायदान की मटकी फोड़ी गई।

मटकी फोड़ प्रतियोगिता के लिए गोराकुंड इलाके में इकट‌्ठा हुए श्रद्धालु।

मटकी फोड़ प्रतियोगिता के लिए गोराकुंड इलाके में इकट‌्ठा हुए श्रद्धालु।

गोराकुंड के रास्ते चारों ओर से जाम हो गए हैं। यहां पैर रखने की जगह नहीं है।

गोराकुंड के रास्ते चारों ओर से जाम हो गए हैं। यहां पैर रखने की जगह नहीं है।

मंच से भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो रहा है।

मंच से भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो रहा है।

रणजीत हनुमान मंदिर में सजा भगवान का दरबारइंदौर के प्रसिद्ध रणजीत हनुमान मंदिर में कष्ण जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। यहां रात 12 बजे भगवान की महाआरती होगी। मंदिर में रणजीत हनुमान जी का जहां भव्य श्रृंगार किया गया। वहीं राम दरबार में भगवान राम का श्री कृष्ण के रुप में श्रृंगार हुआ। भगवान का दरबार कुछ ऐसा सजाया मानो वे झूला झूलते हुए भक्तों को दर्शन दे रहे हो। वहीं दरबार के बाहर ही भगवान श्री कृष्ण को झूले पर विराजित किया गया। जहां रात 12 बजे महाआरती के साथ उन्हें झूला दिया जाएगा।

रणजीत हनुमान मंदिर में कृष्ण रुप में किया राम जी का श्रृंगार

रणजीत हनुमान मंदिर में कृष्ण रुप में किया राम जी का श्रृंगार

रात 12 बजे होगी भगवान की महाआरती

रात 12 बजे होगी भगवान की महाआरती

इस्कॉन मंदिर में भी लगी भीड़वहीं दूसरी तरफ इंदौर के इस्कॉन मंदिर में भी शाम के बाद से भक्तों की भारी भीड़ भगवान के दर्शन के लिए लगने लगी। बड़ी संख्या में कृष्ण भक्त अपने परिवार के साथ मंदिर में भगवान के दर्शन करने पहुंचे। यहां भी रात 12 बजे भगवान का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। भगवान की आरती की जाएगी। यहां भगवान राधा-कृष्ण का भव्य श्रृंगार किया गया है।

इस्कॉन मंदिर में हुआ भगवान का भव्य श्रृंगार

इस्कॉन मंदिर में हुआ भगवान का भव्य श्रृंगार

भगवान के दर्शन को उमड़ी भक्तों की भीड़

भगवान के दर्शन को उमड़ी भक्तों की भीड़

श्रीनाथ स्वरुप में हुआ श्रृंगारश्री गेन्देश्वर द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर (शिवधाम) परदेशीपुरा पर भी रात 12 बजे कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। यहां भगवान शिव का श्रीनाथ स्वरुप में श्रृंगार किया गया। मंदिर में गुब्बारों से सुंदर सजावट की गई। साथ ही भगवान के जन्मोत्सव के लिए विशेष झूला श्रृंगारित किया गया। यहां माखन मिश्री, टॉफी और पंजेरी का भोग भगवान को अर्पित कर भक्तों को वितरित किया जाएगा।

श्री नाथ स्वरुप में हुआ श्रृंगार

श्री नाथ स्वरुप में हुआ श्रृंगार

यशोदा माता मंदिर में भीड़इंदौर के प्राचीनतम मंदिरों में शामिल यशोदा माता मंदिर में रात 12 बजे धूमधाम से कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। रात 12 बजे भगवान का जन्मोत्सव आरती की जाएगी। हालांकि यहां भगवान के दर्शन करने के लिए सुबह से ही भक्तों के आने का सिलसिला चलता रहा। रात घिरते परिवार के साथ भक्त यहां भगवान के दर्शन को आने लगे।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!