देवास4 घंटे पहले
कॉपी लिंक
देवास के निजी अस्पताल के संचालक डॉक्टर ने थाने में शिकायती आवेदन दिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि महिला और उसके 2 साथी मिलकर डॉक्टर को डरा धमकाकर 9 लाख रुपए ले लिए। सिटी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी पवन कुमार चिल्लोरिया ने एक शिकायती आवेदन दिया था। जिसमें उन्हें जबरन डरा धमकाकर ब्लैकमेल करके दो पुरुष व एक महिला द्वारा प्रताडि़त करके चेक व केस के माध्यम से करीब 9 लाख रुपए ले लिए। शिकायती आवेदन के आधार पर जोया निवासी भीलवाड़ा, डॉ.महेन्द्र गालोदिया निवासी टोंकखुर्द और डॉ.संतोष दबाड़े निवासी देवास के खिलाफ धारा 384,120 बी के तहत प्रकरण दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
एसपी डॉ.शिवदयाल सिंह का कहना है कि पवन की शिकायत पर एक महिला व दो अन्य लोगों के खिलाफ थाना कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
खबरें और भी हैं…