पुलिस के हत्थे चढ़े दो चोर…: घर व हॉस्पिटल को बनाया था अपना निशाना, चोरी किए सोने-चांदी के जेवरात बरामद

ग्वालियरएक घंटा पहले

थाटीपुर पुलिस को मिली सफलता

ग्वालियर के थाटीपुर इलाके में एक घर से सोने-चांदी के जेवर चोरी करने वाले और इसी थाना क्षेत्र के एक हॉस्पीटल से मोबाइल चोरी को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को थाटीपुर थाना पुलिस ने दबोच लिया। इन चोरों से चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए दोनों चोरों से शहर में की गई अन्य चोरियों के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है।

ऐसे पकड़े गए

एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि 11 जनवरी की रात थाटीपुर इलाके में चोरी करने वाले बदमाश अल्पना टॉकीज के पास देखे गए है। इस पर हमेशा की तरह एएसपी क्राइम राजेश डंडोतिया को जिम्मेदारी सौपी गई। उन्होंने तुरंत ही टीआई थाटीपुर पंकज त्यागी को टीम के साथ मौके पर भेजा। टीम को अल्पना टॉकीज के पास बदमाश दिखाई दे गया, लेकिन पुलिस को देखते ही उसने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया। थाने लाकर पूछताछ की गई तो उसने थाटीपुर क्षेत्र में चोरी की वारदात कबूल कर ली। उसकी निशादेही पर चोरी को मोबाइल सोने-चांदी के जेवरात कुल कीमती एक लाख रुपए के बरामद हुए। बदमाश ने कुम्हरपुरा स्थित एक घर से मोबाइल तथा सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिये थे जिस पर से थाना थाटीपुर में अज्ञात चोर पर मामला दर्ज हुआ था। चोर को पकडऩे में थाना प्रभारी पंकज त्यागी, प्रधान आरक्षक बेताल यादव, आरक्षक आकाश सिंह तोमर, रंजीत सिंह गुर्जर, यतेन्द्र राणा की सराहनीय भूमिका रही।

रिठौराकलां से पकड़ा मोबाइल चोर

इसी क्रम में 31 मई की रात को कुम्हरपुरा हॉस्पीटल के पास मोबाइल चोरी करने वाला बदमाश को ग्राम रिठौराकलां जिला मुरैना से दबोच लिया गया। हालांकि पुसिल को देखकर उसने भी दौड़ लगाई लेकिन घेराबंदी मजबूत होने पर वह दबोच लिया गया। पूछताछ में उसने थाना ठाटीपुर क्षेत्र में चोरी की वारदात कुबूली है। उससे चोरी का मोबाइल भी बरामद हुआ।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!