Hindi NewsLocalMpUmariaYuvraj And MLA Divyaraj Singh Of Rewa Princely State Sitting On A Dharna Demanding To Start Darshan
उमरिया14 मिनट पहले
उमरिया बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगल में स्थित किले में बांधवाधीश के मंदिर में श्रद्धालुओं की आवागमन और दर्शन की रोक के बाद विधायक और रीवा रियासत के युवराज दिव्यराज सिंह गुरुवार की शाम से धरने पर बैठ गए है।
विधायक दिव्यराज सिंह ताला में अपने साथियों के साथ श्रद्धालुओं के आने जाने की रोक को हटाने और दर्शन पूजा की अनुमति देने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। विधायक दिव्यराज सिंह के साथ क्षेत्र के ग्रामीण जनता भी और जनप्रतिनिधि भी साथ में धरना दे रहे हैं।और अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।
वहीं कल देर रात कलेक्टर और जिला प्रशासन के अधिकारी विधायक दिव्यराज सिंह से बात करने पहुंचे लेकिन जिला प्रशासन को खाली हाथ ही आना पड़ा। विधायक की मांग है कि मंदिर में दर्शन और आवागमन की रोक को हटाया जाए।
बांधवगढ़ का बांधवाधीश मंदिर श्रद्धालुओं के लिए साल में एक ही दिन जन्माष्टमी के दिन खोला जाता था जहां पर की दूर-दूर से श्रद्धालु आकर भगवान के दर्शन करते थे।
जंगली हाथियों के कारण लिया निर्णय
वहीं बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन और जिला प्रशासन की माने तो क्षेत्र में लगातार जंगली हाथियों की मूवमेंट है। जिसके कारण मंदिर में आवागमन पर रोक लगाई गई है।
खबरें और भी हैं…