बुरहानपुर में GST की चोरी: लालबाग थाना पुलिस ने सरियों से भरा ट्रक पकड़ा, ई-वे बिल नहीं मिला

बुरहानपुर (म.प्र.)18 मिनट पहले

बुरहानपुर।

जीएसटी चोरी की शंका में शुक्रवार दोपहर लालबाग थाना पुलिस ने आरटीओ बैरियर के पास से सरियों से भरा एक ट्रक पकड़ा। वाहन चालक के पास के ई-वे बिल नहीं होने पर ट्रक को लालबाग थाने लाया गया। अब पुलिस केस तैयार कर सम्बंधित विभाग को भेजेगी। ट्रक जालना महाराष्ट्र से बुरहानपुर होते हुए खंडवा ले जाया जा रहा था।

लालबाग थाना प्रभारी अनिल यादव ने बताया मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक में बिना जीएसटी, ई-वे बिल लोहे से भरी सामग्री भरकर ले जाई जा रही है तब मौके पर पहुंचकर वाहन चालक से कागजात मांगे गए जो वह दिखा नहीं पाया। ट्रक को थाने लाया गया। कागज की जांच में ई-वे बिल नहीं मिला। प्रकरण जीएसटी से संबंधित विभाग को भेजा जा रहा है।

एक दिन पहले भी पकड़ी थी जीएसटी चोरी

जिले में जीएसटी चोरी काफी अधिक हो रही है, लेकिन कार्रवाई कभी कभार की जाती है। एक दिन पहले जीएसटी विभाग ने एक दुकानदार पर जीएसटी चोरी का केस बनाया था। दूसरे दिन लालबाग थाना पुलिस ने ट्रक पकड़ा।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!