Hindi NewsLocalMpKhandwaIn The Bull bull Fight In Khandwa’s Bullion Market, Vagad Entered The Houses, Broke The Vehicle; VIDEO
खंडवा29 मिनट पहले
खंडवा नगर निगम में जब मवेशी पकड़ने वाले अफसर का जिम्मा संभालने लगे तो जायज है कि सड़कों पर रोजाना सांड लड़ेंगे और लोग घायल होते रहेंगे। शुक्रवार को फिर सराफा बाजार के रामगंज में दो सांड आपस में भिड़ गए। रास्ता रोक लिया तो वहीं आसपास खड़े बाइक-स्कूटी के ग्लास, मास्क तोड़ दिए। लड़ते सांडो पर रहवासी पानी बरसाते रहे तो परेशान लोगों के मन में सिस्टम के प्रति आग भड़कती रही।
सराफा व्यवसायी प्रेमांशु जैन ने बताया आज सुबह ही निगम कमिश्नर सविता प्रधान को फोन करके सूचना दी थी कि बाजार में मवेशी घूम रहे है। इन्हें पकड़ो, कई सारे सांड भी घूम रहे है। लेकिन जिम्मेदार निगम कमिश्नर ने कोई सुध नहीं ली। शाम के समय जैन मंदिर के यहां दो सांड लड़ लिए। जब मैंने सोशल मीडिया पर सांड की लड़ाई का वीडियो शेयर किया तो देर शाम को निगम का अमला मौके पर पहुंचा लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं निकला। इसी बाजार में पिछले साल सिंधी समाज के वृद्व की जान चली गई थी। सांड के आंतक से यहां से गुजर रहे सुजल पटेल की स्कूटी के कांच फूट गए। उन्होंने कहा- सांड-सांड की लड़ाई म वागड़ को घाण हुई गयो।
बगैर वाहन के पहुंचा निगम अमला
जब निगम अमला मौके पर पहुंचा तो वह बगैर किसी वाहन के चला गया। सांड पकड़ में तो आया लेकिन उसे एक रहवासी के घर में कैद किया गया। बाहर से चैनल गेट लगा रखा है। अब वाहन का इंतजार किया जा रहा, ताकि उसे गोशाला भिजवाया जा सकें।
खबरें और भी हैं…