जबलपुर39 मिनट पहले
फाइल फोटो।
जबलपुर स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत नगर निगम द्वारा स्पर्धा कराई जाएगी। जिसके लिए एक बैठक भी आयोजित की गई थीं। जिसमे शहर सीमा क्षेत्र के 46- चिकित्सालयों के प्रबंधक शामिल हुए थे। इस बैठक में आगामी दिवस में होने वाले स्वच्छवार्ड प्रतिस्पर्धा के अंतर्गत स्वच्छ हॉस्पिटल के संबंध में चिकित्सालय प्रबंधकों को दिशा निर्देश दिए गए। यह सर्वे के लिए कुल अंक 200 निर्धारित किए गए है।
चिकित्सालय का मूल्यांकन दिए गए बिन्दुओ के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में आने वालों चिकित्सालयों को महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू एवं निगमायुक्त आशीष वशिष्ठद्वारा सम्मानित किया जायेगा। शहर के विभिन्न चिकित्सालय भी स्वच्छ अस्पताल प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने शहर को नंबर वन बनाने में अपना योगदान प्रदान करने के लिए नगर निगम जबलपुर के फेसबुक, ट्विट, इंस्टाग्राम पेज से जुड़कर अपनी सहभागिता दर्ज करा सकते हैं। बैठक में सहायक आयुक्त संभव आयाची एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल जैन मौजूद रहें।
खबरें और भी हैं…