इंदौर37 मिनट पहले
उद्योग जगत के एसोसिएशन ऑफ इण्डस्ट्रीज मप्र (AIMP) के चुनाव इस बार 24 सितम्बर को होंगे। कुल 15 पदों के लिए 1500 से ज्यादा सदस्य मतदान करेंगे। बाद में निर्वाचित पदाधिकारी अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव व कोषाध्यक्ष को चुनेंगे। इसे लेकर हलचल तेज हो गई है। चुनाव में हर बार प्रोग्रेसिव व इण्डस्ट्रियल पैनल आमने-सामने रहती हैं। इस बार संकेत हैं कि एक अन्य पैनल भी मैदान में आ सकती है।
चुनाव अधिकारी प्रभु सक्सेरिया ने बताया कि तीन वर्ष के अंतराल के बाद यह चुनाव हो रहे हैं। इसकी नामांकन की प्रक्रिया 16 अगस्त से शुरू हो चुकी है जो 23 अगस्त तक रहेगी। अभी तक 21 नामांकन भरे जा चुके हैं। 29 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 3 सितम्बर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। इसके बाद नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी। चुनाव एसोसिएशन के पोलोग्राउण्ड स्थित भवन में ही होंगे तथा परिणाम भी इसी दिन घोषित होंगे। नाम वापसी के बाद अगर 15 सदस्य ही शेष रहे तो ऐसी स्थिति में चुनाव नहीं होंगे। जिन सदस्यों का सदस्यता शुल्क व एरियर बाकी है वे मतदान के लिए पात्र नहीं होंगे। एसोसिएशन में 2 हजार से ज्यादा सदस्य हैं। इनमें से जिन लोगों का शुल्क बाकी है और वे 24 सितम्बर के पूर्व जमा कर देते हैं तो वे भी मतदान कर सकेंगे। इसके पूर्व 23 सितम्बर को एसोसिएशन की 63वीं वार्षिक साधारण सभा होगी।
खबरें और भी हैं…