MP में मानसून का तीसरा ब्रेक कल होगा खत्म: भोपाल समेत प्रदेश के 32 जिलों में होगी भारी बारिश; इंदौर दो दिन जमकर भीगेगा

Hindi NewsLocalMpThere Will Be Heavy Rain In 32 Districts Of The State Including Bhopal, Indore Will Get Wet For Two Days

भोपाल17 मिनट पहले

मध्यप्रदेश में बारिश का ब्रेक एक बार फिर खत्म होने को है। तीन दिनों की राहत के बाद शनिवार शाम से बादल प्रदेश पर मेहरबान होने वाले हैं। अभी जबलपुर और उसके आसपास के जिलों में हल्की बारिश हो रही है। इसके अलावा अन्य इलाकों में आसमान साफ है। मौसम विभाग की मानें तो रविवार को भोपाल समेत 32 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मध्यप्रदेश में अब तक 31 इंच बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से 5 इंच यानी 19% ज्यादा है।

नदियों में क्षमता से ज्यादा पानी

मध्यप्रदेश में छोटी-बड़ी सभी नदियों में क्षमता से ज्यादा पानी आ चुका है। डैम ओवरफ्लो होने लगे हैं। नर्मदा से लेकर चंबल, बेतवा, ताप्ती, शिप्रा, कालीसिंध, शिवना नदी तक उफान पर हैं। भोपाल से गुजरी कलियासोत नदी के उफान पर आने के बाद दामखेड़ा और मर्दाना टोला में 70 परिवारों को शिफ्ट करने की नौबत आ गई थी। यहां के कलियासोत, केरवा और भदभदा ओवरफ्लो हो गए।

लगातार बारिश के बाद कोलार डैम के सभी 8 गेट खोलने पड़े

सीहोर जिले के कोलार डैम के सभी 8 गेट खोले गए। कैचमेंट एरिया में बारिश होने के बाद स्थिति गंभीर हो गई थी। हालांकि, बुधवार को थोड़ी राहत मिली। बारिश नहीं होने के बाद डैमों के गेट बंद कर दिए गए तो नदियों का उफान भी कम हुआ है। इससे पहले रायसेन और धार समेत प्रदेश के कई इलाकों में लोगों को सुरक्षित इलाकों में तक पहुंचाया गया।

पिछले सप्ताह भारी बारिश के बाद इंदौर में यशवंत सागर के गेट खोल दिए गए थे। यशवंत सागर में अभी 19.5 फीट पानी है।

पिछले सप्ताह भारी बारिश के बाद इंदौर में यशवंत सागर के गेट खोल दिए गए थे। यशवंत सागर में अभी 19.5 फीट पानी है।

यह बन रहा नया सिस्टम

अगला लो प्रेशर एरिया 19 अगस्त की रात से बंगाल की खाड़ी से बनेगा। इससे रात से कुछ इलाकों में रिमझिम शुरू होगी। यह मुख्य रूप से धार, इंदौर, बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, मंडला, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, सागर, छतरपुर, पन्ना, बैतूल और हरदा में शनिवार को जमकर बारिश होगी।

रविवार से भोपाल समेत 32 जिलों में भारी बारिश

रविवार से भोपाल, रायसेन, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, धार, बड़वानी, खंडवा, खरगोन, देवास, अगर मालवा, शाजापुर, अशोकनगर, गुना, ग्वालियर, दतिया, शिवपुर, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, छिंदवाड़ा, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, दमोह, निवाड़ी, बैतूल, हरदा और नर्मदापुरम में अच्छी बारिश होगी।

प्रदेशभर में पिछले दिनों हुई जोरदार बारिश के बाद सभी डैम लबालब हो चुके हैं। इनमें भोपाल का भदभरा, खंडवा का ओंकारेश्वर, जबलपुर का बरगी, होशंगाबाद का तवा डैम भी शामिल हैं।

प्रदेशभर में पिछले दिनों हुई जोरदार बारिश के बाद सभी डैम लबालब हो चुके हैं। इनमें भोपाल का भदभरा, खंडवा का ओंकारेश्वर, जबलपुर का बरगी, होशंगाबाद का तवा डैम भी शामिल हैं।

22 अगस्त से बारिश का जोर कम होगा

प्रदेश में 22 अगस्त से भारी बारिश का जोर कम होगा। 22 को भी प्रदेश कुछ इलाकों में बारिश होगी, लेकिन बारिश का जोर कम होगा। इसके बाद भी अंतिम सप्ताह में बारिश रफ्तार पकड़ सकती है।

तीन दिन पहले भोपाल में हुई तेज बारिश के बाद एमपी नगर से लेकर लिंक रोड नंबर-2, नेहरू नगर, सूरज नगर तिराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, केरवा रोड, जेके रोड, शाहपुरा, हबीबगंज... सभी जगह इसी प्रकार का नजारा दिखाई दिया था।

तीन दिन पहले भोपाल में हुई तेज बारिश के बाद एमपी नगर से लेकर लिंक रोड नंबर-2, नेहरू नगर, सूरज नगर तिराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, केरवा रोड, जेके रोड, शाहपुरा, हबीबगंज… सभी जगह इसी प्रकार का नजारा दिखाई दिया था।

1 जून से प्रदेश में अब तक बारिश (आंकड़े इंच में)

बारिश हुईबारिश इंच में 30 जून तक हुईबारिश % मेंअनूपपुर28.1127.17103बालाघाट41.9734.76121छतरपुर21.3824.8086छिंदवाड़ा46.5726.85173दमोह23.9029.8880डिंडोरी25.7132.8778जबलपुर27.5630.6390कटनी20.5125.4781मंडला36.5733.70109नरसिंहपुर30.2827.52110निवाड़ी16.9719.7286पन्ना25.0428.8687रीवा14.8825.7558सागर35.3529.33121सतना19.6925.5177सिवनी40.1628.35142शहडोल23.7426.2291सीधी15.0826.3857सिंगरौली15.5122.6069टीकमगढ़18.5025.4773उमरिया23.0727.2485आगर मालवा36.1424.49148अलीराजपुर16.8123.5871अशोकनगर28.2323.11122बड़वानी20.9117.44120बैतूल48.7825.71190भिंड16.6916.46101भोपाल50.7425.71190बुरहानपुर29.4919.45152दतिया12.7620.2463देवास39.8424.45163धार20.9821.4298गुना37.1725.83144ग्वालियर19.0218.82101हरदा46.1030.28152इंदौर27.9122.72123झाबुआ19.7623.7083खंडवा28.5021.26134खरगोन22.3619.21116मंदसौर26.0622.28117मुरैना16.8917.8395नर्मदापुरम50.2833.70149नीमच31.5721.30148रायसेन40.7129.17140राजगढ़40.9124.17169रतलाम30.8324.37126सीहोर42.8328.35151शाजापुर33.1119.09173श्योपुरकलां28.2719.09148शिवपुरी24.1321.93110उज्जैन29.2123.62124विदिशा41.6927.91149खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!