गोगा नवमी पर निकला झांकियों का कारवां: खंडवा में 13 छड़ियों का चल समारोह, मुस्तैद रही पुलिस; नगर निगम से बांबे बाजार तक स्वागत

Hindi NewsLocalMpKhandwa13 Sticks Moving Ceremony In Khandwa, Police Ready; Welcome From Municipal Corporation To Bombay Bazar

खंडवा27 मिनट पहले

कॉपी लिंकशहर में कुल 13 छड़ियों का कारवां देर रात तक जारी रहा। - Dainik Bhaskar

शहर में कुल 13 छड़ियों का कारवां देर रात तक जारी रहा।

खंडवा में जहारवीर गोगा देव के प्राकटोत्सव की धूम रही। शनिवार को वाल्मीकी समाज द्वारा गोगा नवमी पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। शहर में कुल 13 छड़ियों का कारवां देर रात तक जारी रहा। प्रमुख मार्गों से निकले चल समारोह का नगर निगम तिराहे से लेकर बांबे बाजार तक भव्य स्वागत हुआ। आकर्षक झांकियों में भगवान शंकर, खाटूश्याम समेत अन्य देवताओं का रुप दिया गया। इस दौरान 500 से ज्यादा पुलिस जवान और अधिकारी मुस्तैद रहे। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी गई।

फोटो में देखिए गोगा नवमी पर्व

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!