जान-जोखिम में डाल निभाया फर्ज, मिलेगा पुरस्कार: नदी में उतरकर शव लाने वाली महिला SI, पुलिसकर्मी और ग्रामीण होंगे सम्मानित

नर्मदापुरम44 मिनट पहले

नर्मदापुरम में जानजोखिम में डालकर फर्ज निभाने वाली महिला एसआई और पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। एसपी डॉक्टर गुरकरन सिंह ने इन पुलिसकर्मी और ग्रामीण के जज्बें की सराहना की। उन्होंने कहा शोभापुर चौकी प्रभारी वर्षा धाकड़, पुलिसकर्मी और ग्रामीणों ने अपनी जान की परवाह किए बिना नदी में उतरकर शव लेकर आएं। उनका यह कार्य सम्मान लायक है। सभी को पुरस्कृत किया जाएगा।

यह है पुरा मामला

नर्मदापुरम जिले से 65 किमी दूर मोकलवाड़ी गांव में नदी किनारे झाड़ियों में फंसे मजदूर के शव पड़ा था। शोभापुर चौकी प्रभारी वर्षा धाकड़, एएसआई वीएस उईके, कॉन्स्टेबल दीपेश बौरासी के साथ मोकलवाड़ी के लिए निकली। गांव पहुंचने के लिए दो नदी ही एकमात्र रास्ता था। एसआई सहित पुलिस कर्मी ने जोखिम उठाकर शव लाने गहरे पानी में उतरकर नदी पार की। महिला एसआई वर्षा के पति भूपेंद्र धाकड़ ने भी उनका साथ दिया और SI के साथ नदी पार की। शव को लेकर फिर से नदी पार की। कीचड़ भरे रास्ते में पैदल शव लेकर आगे बढ़े, कुछ दूर ट्रैक्टर-ट्रॉली में भी शव को लाया गया। यहां गांव से बहने वाली दूसरी नदी को पार किया। इस घटनाक्रम का ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।

जान जोखिम में डालकर ड्यूटी:नर्मदापुरम में शव को लाने के लिए नदी में उतरी पुलिस, महिला SI और स्टाफ ने दो नदियां पार की

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!