पुलिस की मेहनत लाई रंग: कैंट पुलिस ने पॉश कॉलोनी में हुए चोरी का किया खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार, आभूषण सहित डेढ़ लाख नगदी भी जब्त

Hindi NewsLocalMpNeemuchCantt Police Disclosed Theft In Posh Colony, 3 Accused Arrested, One And A Half Lakh Cash Including Jewelery Also Seized

नीमच10 मिनट पहले

कॉपी लिंक

पुलिस थाना नीमच कैंट को स्कीम नम्बर 36 में हुई बड़ी चोरी का खुलासा करने में सफलता हाथ लगी है। कैंट थाने में दर्ज अपराध क्रमांक 436, 122 धारा 457, 380 भादवि में चोरी हुई सोने चांदी के आभूषण, डेढ़ लाख रुपए नगदी सहित चोरी में प्रयुक्त मोटर साइकिल हीरो होंडा को जब्त कर लिया है। साथ ही आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया हैं।

जानकारी के अनुसार दिनांक 31 जुलाई की मध्य रात्री में स्कीम न 36 बी में अज्ञात बदमाशों ने घर का ताला तोड़कर घर के अन्दर अलमारी में रखे सोने चांदी के आभूषण सहित एक लाख अस्सी हजार नगदी चोरी कर ले गए थे। फरियादी जया पिता शिव अवतार पांडे उम्र 21 साल नि म.न. 838 स्कीम 36 बी नीमच की रिपोर्ट पर से थाना नीमच कैंट की ओर से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध करवाया गया था। जिसे पुलिस ने तत्काल विवेचना में लिया गया था।

विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर और क्राइम ब्रांच इंदौर की सहायता से आरोपी राहुल पिता पप्पू प्रजापत उम्र 22 साल नि मां शारदा नगर सुखलिया थाना हीरा नगर इंदौर व सूरज पिता सुभाष उर्फ गजानंद मराठा उम्र 27 साल शारदा नगर सुखलिया थाना हीरा नगर इंदौर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी करना कबूल किया है।

आभूषण को गिरवी रख दिया

आरोपियों के निशानदेही से उनके घर से सोने व चांदी के आभूषण और डेढ़ लाख रुपए नगद बरामद किए गए। आरोपी सूरज मराठा की पत्नी रीना बाई ने चोरी में प्राप्त आभूषणों में से एक लाख कीमत से अधिक के सोने के आभूषणों को मणिपुरम गोल्ड लोन विजय नगर इंदौर शाखा में गिरवी रख दिया था। जिन्हें जब्त करने हेतु नियमानुसार पत्र लेख किया गया है और रीना बाई को प्रकरण में सह आरोपी बनाया गया है।

आरोपियों के कब्जे से 3 लाख रुपए से अधिक के कीमती सोने चांदी के आभूषण व नगदी डेढ़ लाख रुपए कुल साढ़े चार लाख रुपए कीमत से अधिक का सामान जब्त किया गया है। साथ ही मणिपुरम गोल्ड लोन विजय नगर इंदौर की शाखा से एक लाख से अधिक के सोने के आभूषणों को जब्त करना शेष है। वहीं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को भी जब्त किया गया है।

इनका योगदान सराहनीय

उक्त कार्रवाई में नीमच कैंट थाना प्रभारी राजेन्द्र नरवरिया, उपनिरीक्षक कैलाश किराड़े, सहायक उपनिरीक्षक कैलाश कुमरे, प्रधान आरक्षक आदित्य गोड़, महिला आरक्षक रीना भट्, क्राइम ब्रांच इंदौर का योगदान सराहनीय रहा।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!