ग्वालियर41 मिनट पहले
एक सैकड़ा CCTV कैमरे खंगाले तब मिला सुराग
ग्वालियर की मुरार पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। एक बदमाश अभी भी फरार है। पकड़े गए दो लुटेरों में से एक BA फर्स्ट ईयर तो दूसरा 12वीं का छात्र है। फरार लुटेरा भी बीए का स्टूडेंट है। जब पुलिस ने पूछताछ की तो इन्होंने हाई अलर्ट के बीच 14 अगस्त की रात को सेलून संचालक का अपहरण कर उससे लूट की वारदात कुबूल की है।
लुटेरों ने बताया कि उनको महंगे मोबाइल व लग्जरी लाइफ जीने का शौक है। उसी कारण वह लूट करने लगे हैं। पुलिस ने लूट में उपयोग की गई कार भी बरामद कर ली है। फरार लुटेरे की तलाश में एक टीम भोपाल के लिए रवाना की गई है। पुलिस ने लुटेरों तक पहुंचने में करीब एक सैकड़ा CCTV कैमरे खंगाले हैं तब जाकर कामयाबी मिली है।यह है पूरा मामलाटीआई मुरार शैलेन्द्र भार्गव ने बताया कि मुरार थाना क्षेत्र के एचसी ग्रुप बड़ागांव निवासी विकास नारायण श्रीवास्तव पुत्र विनय प्रकाश श्रीवास्तव सेलून संचालक है। उनका पटेल नगर में मेकअप के नाम से सेलून है। 14 अगस्त की रात वह सेलून का काम पूरा कर वापस घर लौट रहे थे और अभी वह घर के पास पहुंचे ही थे कि तभी एक कार उनके पास आई और जैसे ही वह उसके पास पहुंचे तो दो युवक कार से उतरे और उनकी मारपीट कर जबरन कार में डालकर ले गए और उनके पास रखे 40 हजार 180 रुपए के साथ ही दो मोबाइल व दस्तावेज लूट लिए। घटना का पता चलते ही बदमाशों को पकड़ने के लिए एसआई मुकुल यादव व केके पाराशर के नेतृत्व में दो टीमें बनाईं। जिसमें एक टीम ने CCTV खंगाले तो दूसरी टीम ने पुराने बदमाशों की जानकारी एकत्रित करने के साथ ही अन्य सोर्स से जानकारी जुटाई।एक सैकड़ा CCTV कैमरे खंगाले तब मिला सुरागलुटेरों का पता लगाने के लिए पुलिस टीम ने शहर के करीब एक सैकड़ा से ज्यादा CCTV कैमरे खंगाले तभी आरक्षक राजू मोगिया को डीडी नगर स्थित एक CCTV कैमरे में लुटेरे एक युवक से बात करते दिखाई दिए। इसके बाद दो दिन उस युवक की तलाश की और युवक के हाथ आते ही बदमाशों की कुंडली पुलिस के हाथ आ गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दो लुटेरों को दबोच लिया। जबकि उनका एक साथी फरार है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान 17 वर्षीय राकेश (बदला हुआ नाम) व 20 वर्षीय आकाश भदौरिया जो की 12वीं का छात्र है। एक अन्य आरोपी अंकित शर्मा जो बीए फर्स्ट ईयर का छात्र है वह फरार है। इसका पता चलते ही पुलिस की एक टीम भोपाल रवाना हो गई है और उसकी तलाश में संबंधित स्थानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है। पुलिस अफसरों का मानना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।पुलिस का कहनाएएसपी राजेश दंडौतिया ने बताया कि सेलून संचालक से हुई लूट को ट्रेस कर दो आरोपियों को पकड़ लिया है, जबकि एक की तलाश में दबिश दी जा रही है। बदमाशों ने जिस कार से वारदात को अंजाम दिया था, उसे भी बरामद कर लिया है।
खबरें और भी हैं…