महाराष्ट्र से मप्र में हो रहा रेत का उत्खनन: कलेक्टर की सक्रियता के बाद राजस्व टीम ने जब्त किए ट्रेक्टर और मशीनें

बुरहानपुर27 मिनट पहले

बुरहानपुर में ताप्ती नदी से अवैध रूप से रेत का उत्खनन धड़ल्ले से जारी है। बाढ़ के पानी में प्रतिबंध होने के बावजूद भी रेत माफिया रेत उत्खनन कर रहे हैं। ताप्ती नदी के साथ-साथ मोहना नदी और इन नदियों से लगने वाली सभी नदियों में रेत का अवैध उत्खनन जोरों पर चल रहा है। महाराष्ट्र से नदी के जरिये मप्र की सीमा में रेत परिवहन हो रहा है। छोटी-छोटी नाव से मशीन लगाकर नदी किनारे जंगलों में रेत का स्टोरेज किया जा रहा है फिर वहां से बड़े वाहनों में भरकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। इसके बाद यहां से अवैध उत्खनन की रेत बेची जा रही है। प्रवीण सिंह के द्वारा अवैध रेत उत्खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन टीमों का गठन किया गया। टीम द्वारा हतनूर, राजघाट, नाचनखेड़ा में राजस्व अमले के साथ पुलिस बल होमगार्ड के जवान मौके पर पहुंचे और 2 ट्रैक्टर ट्राली के साथ-साथ 3-4 मशीनें भी जब्त की गई। जब्त मशीनों, ट्रेक्टर को थाने भिजवाया गया।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!