Hindi NewsLocalMpJabalpurPeople Are Reaching Bagdari Fall By Risking Their Lives, A Slight Mistake Can Result In Loss Of Life.
जबलपुर6 मिनट पहले
मध्यप्रदेश में जब बारिश का दौर लगातार जारी है जिसकी वजह से नदी नाले उफान पर हैं,अलग अलग जगहों से हर दिन बाढ़ की खबरें भी देखने मिल रही हैं। साथ ही कई जगहों पर बरसाती झरनों में पानी भी आ गया है तो लोग बड़ी संख्या में ऐसे मौसम और नजारे का लुत्फ उठाने पहुंच रहे हैं। बात जबलपुर जिले की करें तो जबलपुर में फिलहाल औसतन बारिश के मद्देनजर बारिश कम हुई है लेकिन जबलपुर जिले के सबसे ज्यादा फेमस स्पॉट बगदरी वाटर फॉल और निदान वाटर फॉल में बड़ी संख्या में पर्यटकों की भीड़ लग रही है,खासकर युवा वर्ग ऐसे खतरनाक जगहों पर पहुंच रहे हैं और एक फोटो क्लिक करने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहें हैं।
पाटन का बगदरी वाटर फॉल जहां करीब 100 फीट से अधिक ऊंचे पहाड़ से पानी गिरता है और यह सबसे खतरनाक स्पॉट भी माना जाता है,4 अगस्त 2014 को 11 लोग इस झरने में अचानक पानी आ जाने की वजह से काल के गाल में समा गए थे,बावजूद इसके आज भी लोग यहां बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के पहुंच रहे हैं और झरने के मुहाने पर जाकर नहाने के साथ साथ फोटो खींचने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते नजर आते हैं,साथ ही कटंगी का निदान वाटर फॉल भी अपनी खूबसूरती के लिए पहचाना जाता है जहां भांडेर पहाड़ के ऊपर से गिरते हुए झरने को देखने के लिए भी लोग बड़ी संख्या में पहुंचते है,निदान वाटर फॉल में भी बारिश के मौसम में नहाने के दौरान हर साल हादसे होते हैं और झरने के नीचे बने कुंड में डूबने से यहां भी बहुत सी मौतें हुई हैं।
सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम की तो शासन प्रशासन द्वारा इन जगहों पर सतर्कता के निर्देश से भरा हुआ बोर्ड जरूर लगाया गया है लेकिन सुरक्षा के दृष्टि से ऐसी कोई भी इंतजाम यहां देखने को नही मिलते,यदि इसी तरह से शासन सुरक्षा की इन बातों से अनदेखी करता रहा तो किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। हमने जब एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को यह तस्वीर दिखाई तो उन्होंने भी माना कि कहीं ना कहीं लोग जान जोखिम में डालकर पहुंच रहे हैं। एसपी ने पाटन थाना पुलिस को निर्देशित किया है कि मौके पर जाकर स्थिति देखें और लोगों को समझाइश देने की जान जोखिम में डालकर यहां ना आए।
खबरें और भी हैं…