रायसेन में लापरवाही: जिंदगी खतरे में डालकर रेलवे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से गुजर रहे लोग

रायसेन24 मिनट पहले

कॉपी लिंक

जिंदगी की भागमभाग में जल्दबाजी को लेकर लोग इतने लापरवाह हो जाते हैं कि उन्हें अपनी जान जाने का खतरा भी नजर नहीं आता। जी हां ऐसा नजारा यहां सलामतपुर कस्बा के रेलवे स्टेशन पर आए दिन देखने को मिलता है। यहां लोग जल्दबाजी में रेलवे स्टेशन पर स्थित फुटओवर ब्रिज की बजाए जान का खतरा उठाकर रेलवे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से निकलते हैं। अब यदि इस दौरान रेलवे ट्रैक पर खड़ी ट्रेन ग्रीन सिग्नल होने पर अचानक चल पड़े तो इस दौरान मालगाड़ी के नीचे से निकल रहे लोगों का हाल क्या होगा। इसकी कल्पना करते ही शरीर में सिहरन सी दौड़ जाती है।

गौरतलब है कि सलामतपुर रेलवे स्टेशन से लगी हुई राजीव नगर, इंद्रानगर आदिवासी बस्ती है। जहां के रहवासी दिन में कई बार रेलवे पटरी के इस पार से उस पार आते जाते हैं। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। हालांकि रेलवे स्टेशन पर एक साइड से दूसरे साइड जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज बना है। बावजूद इसके लोग जल्दबाजी के चलते अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी ट्रेन के नीचे से निकलते हैं

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!