Hindi NewsLocalMpSagarThey Were Claiming Defeat And Victory By Taking A Rented Room, The Police Kept On Hiding Their Face When Caught
सागर38 मिनट पहले
कॉपी लिंक
कोतवाली थाने में बैठे जुआरी।
सागर की कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार रात शहर के बीचोंबीच स्थित स्मार्ट बार होटल के एक कमरे से जुआ पकड़ा है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने ताश पत्तों पर हार-जीत का दाव लगा रहे 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 52 ताश पत्ते और 67 हजार 500 रुपए नकद बरामद किए गए हैं। सभी जुआरियों को पकड़कर थाने लाया गया।
कोतवाली थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि स्मार्ट बार होटल में जुआ खेले जाने की सूचना मुखबिर से मिली थी। खबर मिलते ही टीम के साथ मौके पर पहुंचकर होटल में दबिश दी। जहां एक कमरे से 7 जुआरियों को हार-जीत का दाव लगाते हुए रंगेहाथ दबोचा गया। उनके कब्जे से नकद 67 हजार रुपए और ताश पत्ते जब्त किए गए। जुआरी होटल में किराए का कमरा लेकर जुआ खेल रहे थे।
यह जुआरी हुए गिरफ्तार
मामले में पुलिस ने जुआरी मनीष यादव उम्र 29 साल निवासी शनिचरी नंदकिशोर होटल के पास, साहिल खान उम्र 20 साल निवासी घंसू मुंशी मस्जिद के पास शुक्रवारी टौरी, मो. इमरान उम्र 35 साल निवासी सदर 9 मुहाल, निर्मल जैन उम्र 42 साल निवासी अभिनव वाटिका शास्त्री वार्ड पगारा रोड, सफीक शाह उम्र 41 साल निवासी राजीव नगर वार्ड, हरिसिंह उर्फ बंटी पटेल उम्र 38 साल निवासी पंतनगर वार्ड और मधुसूदन गुरू उम्र 52 साल निवासी परकोटा वार्ड को गिरफ्तार किया है। जुआरियों को पकड़कर कोतवाली थाने लाया गया। जहां जुआरी अपना चेहरा छिपाते रहे। पुलिस ने सभी सातों जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
खबरें और भी हैं…