21 को खरगोन आएंगे मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते: कलेक्टर SP के साथ करेंगे बैठक, लोकार्पण कार्यक्रम में होंगे शामिल

खरगोनएक घंटा पहले

कॉपी लिंक

केंद्रीय इस्पात और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते 21 अगस्त रविवार को जिले के प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मंत्री कुलस्ते सुबह 11 बजे इंदौर से प्रस्थान कर 12 बजे महेश्वर पहुंचेंगे। यहां वे कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं जिला पंचायत सीईओ के साथ बैठक करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 2 बजे मंडलेश्वर में क्षेत्र स्थित स्वामी विवेकानंद ध्यान केंद्र का लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। ध्यान केन्द्र के लोकापर्ण के बाद मंत्री कुलस्ते महेश्वर में ही स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा रात्रि 8 बजे इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!