MP CM हेल्पलाइन: रीवा जिले का पंचायत से जुड़ी शिकायतों के निराकरण में प्रथम स्थान, जुलाई माह में 1486 लोगों ने रखी थी समस्याएं

रीवा3 घंटे पहले

कॉपी लिंक

सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में रीवा जिला पंचायत का मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान आया है। बताया गया कि जुलाई माह में 1486 सीएम हेल्पलाइन की शिकायते आई। इन प्रकरणों के समय पर निराकरण करने से जिला पंचायत रीवा की एमपी में लगातार बाद शाहत कायम है। दावा है कि कई महीनों से जिला पंचायत रीवा की ग्रेडिंग प्रदेश में प्रथम रहती है। यहां के अधिकारी और कर्मचारी सामंजस्य बनाकर हर एक शिकायत को प्राथमिकता से लेते है। जिससे ग्रेडिंग अच्छी आ रही है।

जिपं सीईओ स्वप्निल वानखेड़े ने बताया कि जुलाई माह में 1486 शिकायतें प्राप्त हुई। इनमें संतुष्टि के साथ निराकरण में 60 से 50.71 वेटेज नंबर मिले। जिला पंचायत का कुल वेटेज स्कोर 89.28 रहा। ऐसे में कलेक्टर मनोज पुष्प ने सफलता के लिए जिला पंचायत के सीईओ, जनपद पंचायत के सीईओ और ग्रामीण विकास विभाग की पूरी टीम को बधाई दी है।

पुलिस विभाग में 7वां स्थानसीएम हेल्पलाइन पुलिस विभाग के प्रकरणों के निराकरण में सतना जिले का प्रदेश में प्रथम स्थान आया है। सतना पुलिस को प्राप्त 1136 शिकायतों के निराकरण करने पर विभाग को 60 में से 58.79 वेटेज नंबर मिले। सतना पुलिस का कुल स्कोर 97.52 वेटेज अंक रहा। वहीं सिंगरौली जिले को 96.99 प्रतिशत वेटेज अंकों के साथ प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। जबकि सीधी जिले को 6वां और रीवा जिले को एक ग्रेड के साथ 7वां स्थान प्राप्त हुआ है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!