Hindi NewsLocalMpGunaThe Attic Fell In The Kumhar Locality; Rescued 20 Citizens Including Children And Women
गुना41 मिनट पहले
कॉपी लिंक
बच्चों-महिलाओं समेत 20 नागरिकों को रेस्क्यू कर रैन बसेरे में शिफ्ट किया गया है।
जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है। दो दिन से हो रही बारिश ने लोगों का जीवन आफत में ला दिया है। शहर के कुम्हार मोहल्ले में एक कच्चा मकान गिर गया। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आयी। प्रशासन ने इस मोहल्ले से 20 लोगों को रेस्क्यू कर रैन बसेरे में शिफ्ट किया है। इनमे बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
बता दें कि जिले में पिछले 24 घंटों में लगभग 5 इंच बारिश दर्ज की गई है। रविवार को दिन भर बारिश होती रही। जिले के कई नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। शहर का गोविंद गार्डन, गुलाबगंज, पटेल नगर सहित कई बस्तियां जलमग्न हो गयी हैं। लोगों के घरों में पानी भर गया है। उधर चौपेट नदी में उफान आ जाने से कई रास्ते बंद हो गए हैं। नदी किनारे बसे लोगों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
भरभराकर गिरी अटारी
शहर के कुम्हार मोहल्ले में रविवार दोपहर अचानक एक कच्ची अटारी गिर गयी। वह काफी जर्जर हो चुकी थी। सूचना मिलने पर प्रभारी कलेक्टर आदित्य सिंह, SDM वीरेंद्र सिंह, नपा CMO इशांक धाकड़ सहित नपा की टीम कुम्हार मोहल्ले में पहुंची। यहाँ से 20 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। उन्हें जज्जी बस स्टैंड परिसर स्थित रैन बसेरे में रुकवाया गया है। इनमे बड़ी संख्या में महिलाएं और छोटे बच्चे शामिल हैं।
पार्वती नदी भी उफान पर आ गयी है। इससे कई गांव से जिला मुख्यालय का संपर्क कट गया है। राजस्थान से भी गुना का संपर्क कट गया है। धरनावदा-छबड़ा मार्ग पर पार्वती पुल से ऊपर बह रही है। रविवार शाम को भी लगातार बारिश जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
खबरें और भी हैं…