नदी-नाले उफान पर: 2 दिनों से जारी बारिश की वजह से छोटा पुल डूबा, नर्मदा में बढ़ रहे जल स्तर से प्रशासन अलर्ट

Hindi NewsLocalMpMandlaDue To Continuous Rain For 2 Days, The Small Bridge Submerged, Administration Alert Due To Rising Water Level In Narmada

मंडला20 मिनट पहले

मंडला जिले में दो दिनों से लगातार जारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। मंडला-डिंडोरी क्षेत्र में हो रही भारी बारिश का असर नर्मदा एवं उसकी सहायक नदियों में देखा जा रहा है। जिसके कारण मंडला के रपटा घाट स्थित छोटा पुल एक फिर डूब गया है। लगातार जारी बारिश के चलते नर्मदा नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया। जिससे निचली बस्तियों में बाढ़ का खतरा बढ़ रहा है।

बताया गया है कि फिलहाल नर्मदा नदी खतरे के निशान से नीचे है, परंतु लगातार बढ़ रहे जल स्तर को देखते हुए प्रशासन अलर्ट है। रपटा घाट पर स्थित छोटे पुल से नर्मदा का पानी लगभग 5-6 फीट ऊपर से बह रहा है। हालांकि, छोटे पुल के डूबने से यातायात बड़े पुल से निर्बाध रूप से चल रहा है। छोटे पुल से नर्मदा के बहते बाढ़ के पानी का विहंगम नजारे को देखने नगर के लोग जुटने लगी हैं। जिसके कारण सुरक्षा के लिए बैरिकेटिंग और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती समेत तमाम इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पुल के दोनों ओर बैरिकेटिंग कर दी गई है। पुलिसकर्मी तैनात हैं।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!