पन्ना में भारी बारिश: नदी-नाले-झरनों का जलस्तर बढ़ा, जिला अस्पताल में पानी भरा

Hindi NewsLocalMpPannaThe Water Level Of The Rivers And Streams Increased, The District Hospital Was Filled With Water

पन्ना40 मिनट पहले

पन्ना जिले में 2 दिन से रुक रुककर तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है। इसका असर जनजीवन पर पड़ने लगा है। पन्ना जिला अस्पताल के प्रसव वार्ड व गैलरी में बारिश का पानी भर गया। प्रसूताओं व उनके परिजनों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा।

बारिश के कारण जिले के नदी, नाले, झरनों का जलस्तर बढ़ गया है। किलकिला कुंड में लोगों के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। पुलिस सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। हरसा नाले में पानी बढ़ने के बाद भी लोग जान जोखिम में डालकर दो पहिया वाहन निकाल रहे हैं। पुल-पुलियाओं पर पानी आने से आधा दर्जन गांवों का सड़क संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है।

मध्यप्रदेश में मौषम विभाग के द्वारा पन्ना सहित, छतरपुर, सतना, रीवा, देवास, होशंगाबाद, हरदा, बैतूल जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के करीब दो माह बीतने के बाद भी पन्ना जिले में बहुत कम बारिश हुई थी। जिससे जलसंकट का खतरा जिले में मंडराने लगा था। बीते 10 दिन से हो रही बारिश ने पानी की कमी को दूर कर दिया है।पन्ना नगर के तालाब भी संतोषजनक भर गए हैं। रोक के बाद भी नगर के किलकिला कुंड नजारा देखने के लिए लोग उमड़ रहे हैं।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!