Hindi NewsLocalMpPeople Danced On Actor Govinda’s Song, CM Shivraj Promised To Give 1 Lakh Jobs In 1 Year
भोपाल20 मिनट पहले
भोपाल के करोंद इलाके में शनिवार रात विशाल मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बैतूल की टीम ने 51 फीट ऊंची मटकी तोड़कर 1 लाख रुपए का नकद पुरस्कार जीता।
कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। गोविंदा ने अपने कई गानों पर धमाकेदार पर्फोरमेंस देकर दर्शकों का मन मोह लिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अगले 1 साल में 1 लाख नौकरी देने समेत कई बड़े वादे किए। कार्यक्रम में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग, महापौर मालती राय और गोविंदपुरा से विधायक कृष्णा गौर भी शामिल हुईं। कार्यक्रम को देखने के लिए भोपाल के लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
कार्यक्रम देखने आए हजारों लोग।
बैतूल टीम ने फोड़ी 51 फीट ऊंची मटकी
मटकी फोड़ प्रतियोगिता में क्रेन की सहायता से 51 फीट की ऊंचाई पर मटकी टांगी गई थी। बैतूल की टीम ने बेहतरीन तालमेल दिखाते हुए मटकी को फोड़ा और 1 लाख रुपए का नकद पुरस्कार जीता। प्रतियोगिता में 10 से 11 टीमों ने हिस्सा लिया। हर एक टीम में 50 से 100 युवा थे।
बैतूल टीम ने फोड़ी 51 फीट ऊंची मटकी
मम्मी-पापा नहीं मामा भरवाएगा फीस: सीएम शिवराज
शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम में अगले एक साल के अंदर 1 लाख सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती करने का वादा किया। उन्होंने कहा कि भर्तियों के लिए रोडमैप तैयार है। उन्होंने प्रदेश के बच्चों को कहा कि अच्छे नंबर लाओ और मेडिकल या इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लो। फीस मम्मी-पापा नहीं मामा भरवाएगा।
कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान ने कई बड़ी घोषणाएं की
उन्होंने आगे कहा कि गुंडों/माफियाओं से 21000 एकड़ जमीन वापस ली गई है। उस जमीन पर स्वराज कॉलोनी बनाकर गरीबों के घर बनवाए जाएंगे। गांवों में जिन गरीबों के पास जमीन का टुकड़ा नहीं हैं, उन्हें मुख्यमंत्री भू-आवास योजना के अंतर्गत प्लॉट काटकर दिए जाएंगे।
गोविंदा के गानों पर जमके थिरके लोग
आयोजन में पहुंची भीड़ के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र सुपरस्टार गोविंदा थे। गोविंदा को देखने के लिए हजारों की भीड़ पहुंची। लोग पुलिस द्वारा बनाई गई बैरिकेडिंग से लगकर गोविंदा की एक झलक पाने के लिए खड़े थे। गोविंदा ने अपने चाहने वालों को थोड़ा इंतजार जरूर करवाया लेकिन अपनी जानदार और शानदार पर्फोरमेंस से लेट होने की भरपाई कर दी।
गोविंदा ने अपने गानों पर दी पर्फोरमेंस
गोविंदा ने स्टेज पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी के साथ ग्रैंड एंट्री ली। उसके बाद गोविंदा ने अपनी पर्फोरमेंस शुरू की। गोविंदा ने ‘मय से मीना से ना साकी से’, ‘लाल दुप्पटे वाली अपना नाम तो बता’ जैसे गानों पर डांस कर दर्शकों का दिल जीत लिया। बीच में गोविंदा ने वो कॉमेडी भी दिखाई जिसकी वजह से वे देशभर में मशहूर हैं।
गोविंदा ने भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी के साथ ग्रैंड एंट्री ली
कार्यक्रम देखने के लिए बिजली के टॉवर पर चढ़ गए लोग
गोविंदा को देखने की उत्सुकता में कुछ लोग अपनी जान खतरे में डालकर बिजली के टॉवर पर चढ़ गए। वे बिजली के टॉवर पर बैठकर कार्यक्रम देख रहे थे। ऐसे में हादसा होने का डर लग रहा था।
कार्यक्रम देखने के लिए जान खतरे में डालकर बिजली के टॉवर पर चढ गए लोग
कार्यक्रम में आए लोगों के हुजूम को संभालने के लिए 150 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। हालांकि कार्यक्रम में आए लोगों की गाड़ियों के लिए पार्किंग की कोई खास व्यवस्था नहीं थी। लोग सड़कों के किनारों पर ही अपनी बाइक पार्क करने को मजबूर थे।
विश्व के एकमात्र कम्लीट मैन कृष्ण हैं- नरोत्तम मिश्रा
मटकी फोड़ आयोजन में प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी भी शामिल हुए। उन्होंने कृष्ण के जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि अगर किसी ने अपनी जिंदगी को पूरी तरह जिया है तो वह कृष्ण ही हैं। उन्होंने आगे कहा कि महाभारत में श्रीकृष्ण ने अनमोल उपदेश दिए हैं। इन उपदेशों की बराबरी कोई नोबल पुरुस्कार नहीं कर सकता।
कार्यक्रम में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, भोपाल की महापौर मालती राय और गोविंदपुरा से विधायक कृष्णा गौर भी शामिल हुईं।
खबरें और भी हैं…