Hindi NewsLocalMpBhopalNow Bhopal Station Will Also Become World Class, The Responsibility Of Planning Has Been Assigned To The Firm Of Lucknow
भोपाल30 मिनट पहले
कॉपी लिंक
भोपाल स्टेशन
ये फर्म आगामी जरूरतों, ट्रेनों एवं यात्रियों की संख्या में ध्यान में रखते हुए अपने सुझाव रेलवे को देगीअभी प्लेटफॉर्म नंबर-1 की ओर नई बिल्डिंग का काम अंतिम चरण में है
रानी कमलापति के बाद अब भोपाल रेलवे स्टेशन भी वर्ल्ड क्लास लेवल का बनेगा। ऐसा होने पर यहां अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ यात्रियों को मिलेगा। इसके लिए एक इंटीग्रेटेड एक्शन प्लॉन (आईएपी) बनवाने का निर्णय रेलवे ने लिया है। ये जिम्मा लखनऊ की एक प्राइवेट कंसल्टेंसी फर्म को सौंपा गया है। ये फर्म आगामी जरूरतों, ट्रेनों एवं यात्रियों की संख्या में ध्यान में रखते हुए अपने सुझाव रेलवे को देगी।
दूसरी ओर, डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय ने बताया कि भोपाल स्टेशन के लिए आईएपी बना रही फर्म को काम के बदले करीब 46 लाख रुपए दिए जाएंगे। ये कंसल्टेंसी फर्म भोपाल रेलवे स्टेशन की भौतिक, व्यवहारिक, भविष्य की मांग, ट्रेनों की संख्या बढ़ने पर निर्मित होने वाली जरूरतों, यात्रियों की संख्या के मद्दे नजर अपने सुझाव देगी। साथ ही बताएगी कि कहां कॉन्कोर्स, बजट होटल, फूड प्लाजा व जोन, एस्कलेटर-लिफ्ट आदि काम करवाया जाए। अभी प्लेटफॉर्म नंबर-1 की ओर नई बिल्डिंग का काम अंतिम चरण में है। इसमें डिजिटल ग्रॉफिक्स के माध्यम से सांची, उदयगिरी, भोजपुर शिव मंदिर, बड़ा तालाब, ताजुल मसाजिद जैसी ऐतिहासिक इमारतों के चित्र बनवाए जा रहे हैं।
खबरें और भी हैं…