जबलपुर26 मिनट पहले
जबलपुर मे शराब के लिए रुपए ना देने को लेकर एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया। वहीं घायल पिता खून से लथपथ अपनी पत्नी के साथ बरसते हुए पानी में गढ़ा थाने पहुंचा। थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने देखा कि घायल बुजुर्ग खून से लथपथ है और उसकी हालत नाजुक है। उन्होंने तुरंत ही अपनी गाड़ी में बुजुर्ग को बैठाकर ईलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया।
गढ़ा थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि वह थाने के अंदर आ रहे थे कि उन्होंने देखा कि एक बुजुर्ग जिसके पीठ से खून बह रहा है वह अपनी पत्नी के साथ थाने के बाहर खड़े हुए है। इतना देखने के बाद बुजर्ग से घटना की जानकारी ली गई और उसे मेडिकल कालेज़ भिजवाया गया। घायल बुजुर्ग ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा हमेशा ही उसके साथ मारपीट कर शराब के लिए रुपए मांगता है। आज जब बुजुर्ग ने बेटे को रुपए देने से मना किया तो उस पर बेटे ने चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने घायल को अपनी गाड़ी मे मेडिकल कॉलेज भिजवाया और इस पूरे घटना की जानकारी संबंधित थाने संजीवनी नगर को दी।
घायल बुजुर्ग संजीवनी नगर थाना अंतर्गत रहता चौधरी मोहल्ले में रहता है। आमतौर पर देखा जाता है कि जो घटना जिस थाना क्षेत्र में होती है उस थाने की पुलिस ही उस पूरे मामले में दखल देती है। बावजूद इसके यह सब भूलकर गढ़ा थाना पुलिस ने ना सिर्फ एक घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा बल्कि आरोपी बेटा की तलाश भी संबंधित थाने के साथ मिलकर शुरू कर दी है।
खबरें और भी हैं…