चतराई के जंगल में भालू का हमला: लकड़ी लेने गए अधेड़ को किया लहुलुहान, गंभीर हालत में नैनपुर अस्पताल में भर्ती

Hindi NewsLocalMpMandlaThe Middle aged Who Went To Get Wood Was Bled, Admitted To Nainpur Hospital In Critical Condition

मंडला7 मिनट पहले

कॉपी लिंक

जिले के नैनपुर थाना अंतर्गत चतराई के जंगल में लकड़ी लेने गए एक व्यक्ति पर भालू ने हमला कर दिया। भालू के हमले में ग्राम अतरिया निवासी धीरज विश्वकर्मा पर (50) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नैनपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नैनपुर थाना प्रभारी जनक सिंह रावत ने बताया कि अतरिया से बालाघाट रोड पर लगभग 3 किमी अंदर चतराई के जंगल में धीरज विश्वकर्मा अपनी पत्नी विद्या बाई, बेटे अरुण व भांजे अंकित के साथ लकड़ी लेने गया था। धीरज बाकी लोगों से थोड़ा दूर थे। एकांत पाकर एक भालू ने उस पर हमला कर दिया। उसके गाल, दोनों हाथ, छाती, पीठ, कान आदि पर गंभीर रूप चोट आई है।

परिजनों ने शाेर मचाया तब भागे दोनों भालू

भालू को हमला करता देख उनके परिजनों ने शोर मचाया और साथ रखी कुल्हाड़ी से भालुओं को डराया तब जाकर भालू वहां से भागे। परिजनों द्वारा बताया गया कि वहां पर दो भालू थे। हमला एक ने ही किया। परिजनों द्वारा घायल धीरज को तत्काल नैनपुर सिविल अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। धीरज होश में है, लेकिन गंभीर चोटों के कारण बोल नहीं पा रहा है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!