राजगढ़ के ब्यावरा में बाढ़ से हालात खराबराजगढ़ के ब्यावरा: सड़क बनी तालाब, लोगों के घरों और दुकानों में घुसा बाढ़ का पानी

राजगढ़44 मिनट पहले

मध्यप्रदेश के राजगढ़ में पिछले दो दिन से लगातार भारी बारिश हो रही है ,जिससे भयंकर बारिश की मार झेल रहे। राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर के कही इलाके में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात है। ब्यावरा के अहिंसा द्वार, अंजनीलाल मन्दिर, मुलतानपुरा, भंवर गंज, इंद्रा नगर, हाथी खाना सहित ब्यावरा के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति है. राजगढ़ जिले के ब्यावरा में पिछले 24 घण्टे में यह 349 MM बारिश,लगभग 14 इंच बारिश दर्ज की गई है।

यह लगातार तेज बारिश से ब्यावरा के अहिंसा द्वार इलाके के घर और दुकानों में करीब 8 से 10 फिट तक पानी भर गया है ।हालात यह है कि इस इलाके के घरों के नीचे की 1 मंजिल पूरी तरह डूब चुकी है। जिसके चलते कुछ लोगो को दूसरी मंजिल पर पहुच कर रुके हुए है। प्रशासन द्वारा भी बाढ़ के कारण घरों में फंसे लोगों का लगातार रेस्क्यू किया जा रहा है। बारिश की वजह से ब्यावरा में लगातार पानी बढ़ रहा है। वही अहिंसा द्वार कालोनी के ऊपर टेंशन चौराहे के समीप मेन सड़क पर करीब 4 फिट तक पानी का भराव है । जिसके चलते सड़क के समीप की दुकानों में 3 से 4 फिट तक पानी भर गया है।

ब्यावरा में बाढ़ के हालत जाने के लिए हमारी टीम अहिंसा द्वार में ग्रांउड 0 पर पहुंची और बाढ़ में फंसे लोगो से बात की जहां सड़क के पास सन्नी किराना स्टोर्स की दुकान के अंदर 3 से 4 फिट तक पानी भर गया है। जिसकी वजह से दुकान में रखा राशन का सामान खराब को गया है। वहीं इसी दुकान के पास दिव्याश कलेक्शन की कपड़े की दुकान है ,इस दुकान के अंदर भी 3 से 4 फिट तक पानी है।जिसकी वजह से दुकानदार को काफी नुकसान हुआ है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!