लापरवाही पड़ी भारी: बाढ़ की सूचना के बाद भी नहीं पहुंचने पर राजस्व निरीक्षक और पंचायत सचिव जरहा को कलेक्टर ने किया निलंबित

Hindi NewsLocalMpUmariaCollector Suspended The Revenue Inspector And Panchayat Secretary Jarha For Not Being Present Even After The Flood Information

उमरिया41 मिनट पहले

कॉपी लिंक

उमरिया जिले में लगातार हो रही बारिश को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है और अधिकारियों और कर्मचारियों को क्षेत्र में भ्रमण कर निगरानी रखने के लिए कहा गया है। नदी तालाबों सहित जलभराव वाले क्षेत्रों के आसपास ना जाने के जिला प्रशासन ने अपील भी की है।

वहीं ग्राम पंचायत जरा में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो जाने के बाद भी और सूचना के बाद भी राजस्व निरीक्षक और पंचायत सचिव मौके पर नहीं पहुंचे।

जिसको लेकर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बाढ़ की स्थिति की सूचना के बावजूद ड्युटी में उपस्थित नहीं होने और दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही करने पर राजस्व निरीक्षक गरीब दास खय्याम और पंचायत सचिव ग्राम पंचायत जरहा मोहन तिवारी को निलंबित कर दिया है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!