विदिशा में भारी बारिश से नदी में फंसे दो लोग: बेरिकेट लगे होने बावजूद पार कर रहे थे पुलिया, ग्रामीणो ने बचाया

विदिशा6 मिनट पहले

जिले में हो रही भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ गए है। जिसके बावजूद लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर पुलिया पार कर रहे है। रविवार को रात्रि में दीपनाखेडा से बहने वाली वेगमती नदी उफान पर थी, पुल पर लगभग दो फीट तक पानी बह रहा था। गांव झागर के सरपंच नथन सिंह और भारत कार में सवार थे। लोगो के माना करने के बाद भी सरपंच नहीं माने और उन्होने नदी पर लगे बेडिकेट लगे होने के वावजूद उफनती नदी के पुल पर कार को डाल दिया। नदी का तेज बहाव होने के कारण बीच पुल पर जाकर गाडी अनियंत्रित हो गई और पानी के बहाव में बहने लगी। और पुल पर लगे पिलर से जा टिकी। पास में खडे लोग मदद लिए कूदे और उन्होने बमुश्किल सरपंच और उसके साथी को कार की खिडकी से बाहर निकाल लिया। कार पानी के बाहव में बहकर आगे पुल से जा टिकी। दीपनाखेडा चौकी के प्रभारी संजीव श्रीवास्तव का कहना दो लोग शराब के नशे में थे और बेडिकेट के बगल से निकालते हुए पुल पर गाडी डाल दी। कार थोडी दूर ही पहुंची थी और वह बहाव में बहने लगी और पुल के पिल्लर से जा टिकी। वहां मौजूद पुलिसकर्मीयों ने ग्रामीणो की मदद से उन दोनो को निकला। दोनो के उपर मामला केस दर्ज किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!