सागर में बाढ़ प्रभावितों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी: सुनार नदी में बाढ़ से रहली और गढ़ाकोटा के गांवों में घुसा पानी, मंत्री भार्गव ने पहुंचाई मदद

Hindi NewsLocalMpSagarFlood In The Goldsmith River And Water Entered The Villages Of Gadhakota, Minister Bhargava Helped

सागरएक घंटा पहले

कॉपी लिंक

सागर जिले में भारी बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है। जिले के रहली और गढ़ाकोटा से निकली सुनार नदी उफान पर होने से निचली बस्तियों में पानी घुस गया। बाढ के हालात बनने पर कई इलाकों की दुकानें, मकान खाली कराए गए हैं। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। बारिश के चलते घोघरा पुल पर पानी होने से गढ़ाकोटा-पथरिया मार्ग बंद हो गया। गांवों में सुनार नदी का पानी घुसने की सूचना मिलते ही पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव तुरंत प्रशासन की टीम को मौके पर भेजा और बचाओ कार्य कराने के निर्देश दिए। साथ ही अभिषेक भार्गव मौके पर पहुंचे।

जहां उन्होंने स्थितियों का जायजा लिया। बाढ़ के पानी मे फंसे परिवारों को बाहर निकाला और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। उनके खाने और रहने की व्यवस्था कराई गई। भोजन के पैकेट समेत अन्य जरूरी सामग्री का उपलब्ध कराई गई। ग्राम बसारी स्थित कुटीरों में बने घरों में पानी भर गया है। तहसीलदार कुलदीप पाराशर और नगर पालिका गढ़ाकोटा सीएमओ धनंजय गुमाश्ता ने टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थितियों का जायजा लिया।बाढ में फंसे हो तो मदद के लिए यहां करें कॉलसुनार नदी में आई उफान को देखते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने रहली और गढ़ाकोटा क्षेत्र के लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। मंत्री ने अपने निजी निवास से बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाओ के लिए हेल्पलाइन नंबर- 18002572100 जारी किया है। बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए निजी वाहनों से भोजन के पैकेट पहुंचाए जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!