Hindi NewsLocalMpSeoniLokayukta Jabalpur Arrested Sarpanch Taking A Bribe Of 15 Thousand In Suchanmeta Of Seoni
सिवनी44 मिनट पहले
कॉपी लिंक
आज सिवनी जिले के घंसौर जनपद अंतर्गत एक रिश्वतखोर सरपंच को लोकायुक्त टीम ने दबोचा है। सीमेंट ब्रिक प्लांट लगाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र व जनसंख्या प्रमाण पत्र जारी करवाने के एवज में सरपंच की ओर से 20,000 रुपए की मांग की गई थी। जिसके बाद आज सोमवार को 15000 रुपए लेते लोकायुक्त टीम ने सरपंच को रंगे हाथों पकड़ा है।
लोकायुक्त को की थी शिकायत
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड घंसौर के गांव जैतपुरी निवासी मुकेश कुमार गोलानी पिता श्री मनोहर लाल गोलानी उम्र 42 ने सीमेंट ब्रिक प्लांट लगाने हेतु आवेदन किया था। जिस पर सरपंच ग्राम पंचायत सुचानमेटा जनपद पंचायत कटिया घंसौर जिला सिवनी सरपंच शिवकुमार उइके पिता भीकम सिंह ने अनापत्ति प्रमाण पत्र व जनसंख्या प्रमाण पत्र जारी करवाने के एवज में 20,000 की मांग की गई थी। जिसके चलते आज सोमवार 22 अगस्त को 15000 लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
लोकायुक्त दल में ये रहे शामिल
ट्रैप दल सदस्य में निरीक्षक सुरेखा परमार, निरीक्षक रंजीत सिंह, निरीक्षक मंजू किरण व तिर्की ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।
खबरें और भी हैं…