नर्मदापुरमएक घंटा पहले
कॉपी लिंक
तवा डैम।
धार जिले में कारम डैम में लीकेज से लापरवाही और भ्रष्टाचार सामने आने के बाद मप्र के बांध, डैमों को लेकर सरकार की चिंतित है। प्रदेश के नए और पुराने डैमों पर सरकार नजर बनाएं रखे हुए। ताकि धार के कारम डैम जैसी स्थिति प्रदेश में दूसरी बार न बने। जिसे लेकर जलसंसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट 24 अगस्त को नर्मदापुरम आ रहे है। मंत्री सिलावट 12.30 बजे तवाबांध नर्मदापुरम पहुचेंगे। सिलावट तवाडैम का निरीक्षण एवं अधिकारियों से चर्चा करेंगे। दोपहर 2:30 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे। मंत्री दूसरी बार तवानगर आ रहे है। इससे पहले वे गर्मी सीजन की मूंग फसल के लिए नहरों में पानी छोड़ने आएं थे। तब उनके साथ में कृषि मंत्री कमल पटेल भी साथ थे।
खबरें और भी हैं…