खरगोनएक मिनट पहले
खरगोन में यातायात जागरुकता अभियान के माध्यम से वाहन चालकों को नियामों से अवगत कराने के लिए प्रक्रिया शुरु हो गई। जिले में वर्ष 2022 के तहत माह जनवरी से जुलाई तक 658 सड़क हादसे हुए। इन हादसों में 230 वाहन चालकों को जान गवाना पड़ी। वहीं हादसों में 798 लोग घायल हुए। जिले में 22 अगस्त से यातायात जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। मंगलवार 23 अगस्त को पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव द्वारा यातायात अभियान के तहत निकाली गाई रैली को हरी झंडी दिखाई गई। शहर में निकली हेलमेट जागरुकता रैली के दौरान पुलिस जवानों के साथी ड्राईविंग स्कूल की टीम भी शामिल हुई। इसके साथ ही शहर के शोरुम संचालकों द्वारा भी हेलमेट लगाने के संबंध में रैली के माध्यम से नागरिकों को जागरुक किया गया।
शहर यातायात प्रभारी दीपेंद्र सिंह ने बताया कि आमजन को यातायात के नियमों से अवगत कराने के लिए एक वाहन पर सड़क सुरक्षा से संबंधित बैनर्स के माध्यम से एवं पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से यातायात के नियमों का पालन करने संबंधी निर्देश एवं जागरूकता के संबंध में लोगों को बताया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि यातायात नियमों के साथ ही यातायात विभाग की टीम द्वारा जिले के अलग-अलग मार्गों पर निरीक्षण कर वहां ब्लैक स्पाट चिन्हित किए गए है। वहीं सड्कों की मरम्मत के लिए संबंधित विभाग के अवगत कराया गया है। ताकि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके।
नेक व्यक्ति बनकर जीत सकता है कोई राशि
यातायात प्रभारी दीपेंद्र स्वर्णकार ने बताया कि कोई भी व्यक्ति सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल व्यक्ति को गोल्डन अवर में अस्पताल, ट्राम केंयर सेंटर तत्पराता से पहुंचाकर जान बचाता है। उसे सड़क परिवहन और राज्य मार्ग मंत्रालय से 5 हजार रुपये की राशि और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
खबरें और भी हैं…