Hindi NewsLocalMpShahdolScreening Test Applications Of SC And ST Students Invited, 100 Students Will Get A Chance; Facility Will Be Available For 2 Years
शहडोल14 मिनट पहले
कॉपी लिंक
जेईई के माध्यम से अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को सीएसआर के तहत 2 वर्ष की निशुल्क कोचिंग प्रदान की जा रही है।
एसी ट्रायवल आनंद राय सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि, अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को 2 वर्ष की जेईई की निशुल्क आवासीय कोचिंग की योजना प्रारंभ की जा रही है।
इसके लिए सीबीएसई बोर्ड तथा राज्य बोर्ड की 10वीं परीक्षा वर्ष 2022 में प्रदेश में प्रथम 100 छात्र-छात्राओं से स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए आवेदन पत्र विभागीय जिला कार्यालयों के माध्यम से मंगाए गए हैं।
चयनित विद्यार्थियों को ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय भोपाल में कक्षा 11वीं में नियमित छात्र के रूप में प्रवेश दिया जाकर, दो वर्ष तक आवासीय प्रशिक्षण सुविधा प्रदान की जाएगी।
10वीं बोर्ड में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की कटऑफ के अनुसार चयन होगा। अधिक जानकारी के लिए सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग शहडोल के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
खबरें और भी हैं…