फल की पेटी मे छिपा हुआ था अजगर: देखें कैसे किया वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू

जबलपुरएक घंटा पहले

जबलपुर के रामपुर मे सोमवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब एक फल की दुकान मे विशाल अजगर छिपकर बैठा हुआ था। दुकान संचालक ने जैसे ही ग्राहक को फल देने के लिए पेटी मे हाथ डाला तो उसके होश उड़ गए। उसने देखा की फल की पेटी मे आठ फीट का अजगर बैठा हुआ है। जिसके बाद व्यापारी संदीप ने एनिमल वेलफेयर सोसायटी को सूचना दी। टीम ने अजगर का रेस्क्यू करते हुए उसे पकड़कर डुमना के जंगलों मे छोड़ दिया।

सोमवार की शाम को आर्मी सेंटर जी.आर.सी के रामपुर स्थित मुख्य द्वार के समीप एक फल की दुकान में एक आठ फीट के अजगर फल की पेटी में बैठा हुआ था जिसका रेस्क्यू किया गया। दरअसल लगातार बरसात के चलते सुरक्षित आसरे की तलाश में सभी हैं। लिहाजा अजगर भी दुकान में रखी एक फल की पेटी में जा घुसा था।

दुकान संचालक ने देखा कि फल की पेटी में एक अजगर घुसा हुआ है। जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गर्ई। विभाग की ओर से जबलपुर एनिमल वेलफेयर सोसायटी के मेंबर अंकिता पांडे और संदेश तिवारी को मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू टीम की अंकिता पांडे ने फल पेटियों को अलग करते हुए बड़ी ही होशियारी के साथ अजगर को पकड़ा और उसे सुरक्षित प्राकृतिक वातावरण में छोड़ दिया गया।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!